Home स्थानीय राजा ब्वॉयज क्लब का रक्ततदान शिविर

राजा ब्वॉयज क्लब का रक्ततदान शिविर

0

खड़गपुर। राजा ब्वॉयज क्लब की तरफ से रविवार को रक्ततदान शिविर का आयोजन किया गया  जिसमें लगभग 30 लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक  प्रदीप सरकार , पी सोमनाथन, क्लब सचिव  शंभु चक्रवर्ती,  ऋषि, राजेश, विवेक, अरुण पाया  व अन्य उपस्थित थे क्लब अध्यक्ष  किरण बौरी ने कहा कि हम आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्य करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here