राजा ब्वॉयज क्लब का रक्ततदान शिविर







खड़गपुर। राजा ब्वॉयज क्लब की तरफ से रविवार को रक्ततदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप सरकार , पी सोमनाथन, क्लब सचिव शंभु चक्रवर्ती, ऋषि, राजेश, विवेक, अरुण पाया व अन्य उपस्थित थे क्लब अध्यक्ष किरण बौरी ने कहा कि हम आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्य करते रहेंगे।
