नेक्सा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वार्ड 32 भिड़ेंगी 12 से, 27 का मुकाबला 30 से








शुक्रवार को वार्ड 22 व 32 के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। वार्ड 22 में पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाएं। 77 रन का टारगेटक का पीछा करतेहए वार्ड 32 की टीम जब बैटिंग कर रही थी अरविंद घोष पांच गेंद पर सात रन बनाकर खेल रहेथे।

अरविंद बैक फुट पर गेंद को खेलने की कोशिश की तो विकेट कीपर सोमा ने अरविंद के परै खींचकर विकेट गिरा दी ताकि हिट विकेट साबित किया जा सके लेकिन अंपायर ने नो बॉल करार दिया आगे खेलते हुए वार्ड 32 में 3 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया व सेमीफाइनल में जगह बना ली। लेकिन विकेटकीपर की हरकत कैमरे में कैद हो गया है व उक्त वीडियो वायरल हो गया वार्ड 32 के पार्षद मुकेश हुमने ने कहा कि इससे उसके खिलाड़ी आहत हो सकते थे। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए।


atch No.29 – 1st Quarter Final (Group B) Ward No.33 vs Ward No.30
Ward No.33 Scored 74 Runs Loss of 5 Wickets in 6 Overs.
Ward No.30 Won By 5 Wickets.
Match No.30 – 2nd Quarter Final (Group A) Ward No.22 vs Ward No.32
Ward No.22 Scored 76 Runs Loss of 3 Wickets in 6 Overs.
Ward No.32 Won By 7 Wickets.
Match No.31 – 3rd Quarter Final (Group B) Ward No.27 vs Ward No.24
Ward No.27 Scored 69 Runs Loss of 4 Wickets and Won By 27 Runs.
Match No.32 – 4th Quarter Final (Group A) Ward No.12 vs Ward No.35
Ward No.12 Scored 103 Runs Loss of 5 Wickets in 6 Overs and Won By 55 Runs.