सेल्फी लेने के चक्कर में मेरम खदान के तालाब में डूबे दोनों किशोर अभी भी गायब हैं। पुलिस और बचाव दल खोज रही है। नीमपुरा के रहने चार दोस्त स्नान करने आरामबाटी गुरुवार की शाम 4:00 बजे पहुंचे थ समय दुर्घटना हुई।
स्थानीय लोगों का दावा है कि सेल्फी लेते समय आकाश सिंह व संजीव राव नामक दो किशोर पानीम डूब गए। स्थानीय लोगों का दावा है कि खोज शुक्रवार रात तक नहीं मिला। लापता दोनों लोग हितकारिणी हायर सेकेंडरी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है
खड़गपुर पुलिस और बचाव दल पानी में स्पीडबोट और गोताखोरों की मदद से तलाश की।