दो दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप आयोजित








स्पार्किंग कराटे एकेडमी खड़गपुर के फाउंडर अरूप बर्मन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दो दिवसीय कराते ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया जिसमें खड़गपुर के 60 चयनित बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य खड़गपुर से खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय ,राष्ट्रीय स्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है

जिसके लिए स्पार्किंग एकेडमी खड़गपुर के खिलाड़ियों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसी के अंतर्गत स्पार्किंग एकेडमी ने मध्य प्रदेश टीम कोच प्रवीण नन्हेट इन्हें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित किया साथ ही इनके द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया प्रवीण नन्हेट मध्य प्रदेश के टीम कोच हैं साथ ही एकलव्य मार्शल आर्ट फिटनेस एकेडमी के डायरेक्टर हैं जिनके द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार किया गया है जिन्होंने समय-समय पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है उनके इसी अनुभव को स्पार्किंग एकेडमी खड़गपुर के खिलाड़ी लाभ ले सके इसीलिए दो दिवसीय कराटे कैंप का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाटिल योगेश अशोक राव एसडीओ ( IAS) एवं कल्याणी घोष खड़गपुर चेयरपर्सन एवं विशेष अतिथि के रूप में दिनेंन राय खड़गपुर MLA , के.के राव पूर्व रणजी प्लेयर उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा बच्चों को मोटिवेट किया गया साथ ही अतिथियों ने स्पार्किंग एकेडमी के कार्यों की सराहना की एवं स्पार्किंग एकेडमी के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया स्पार्किंग कराते एकेडमी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को चयनित कर रही है एवं यह चयनित खिलाड़ी विशेष ट्रेनिंग कैंपों के माध्यम से अपने खेल को और भी मजबूत बनाएंगे ताकि वह आने वाली प्रतियोगिताओं में खड़गपुर का नाम प्रदेश में देश में एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवानवीत कर सके इस स्पार्किंग एकेडमी द्वारा समय-समय पर ऐसे कैंपों का आयोजन खिलाड़ियों के लिए किया जाता है स्पार्किंग एकेडमी का उद्देश्य यही है की खड़गपुर के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मैडल लाकर खड़गपुर का नाम रोशन करे इस उद्देश्य के लिए स्पार्किंग कराते एकेडमी पूरी तरह समर्पित है।