अवैध तरीके से रेल बंगले में रह रहे हैं पूर्व सांसद दिलीप: मुनमुन








टीएमसी के पूर्व पार्षद देवाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद दिलीप अवैध तरीके से रेल बंगले में रह रहे हैं। मुनमुन आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि दिलीप 677 संख्या की जो बंगले में रह रहे हैं उसे लेकर उसने रेलवे में आरटीआई कर जवाब मांगा था कि बांग्ला अलॉट हुआहै या नहीं।
जिसकी जवाब में रेलवे में बताया कि बंगला सन 19 में तुषार नामक व्यक्ति को एलॉट हुआ था जोकी सन 2020 में समाप्त हो गया।


मुनमुन ने कहा कि पूर्व सांसद को खुद ही बंगला खाली कर देना चहिए नहीं तो रलवे को बंगला खाली करवा देना चाहिए। देवाशीष का कहना है कि दिलीप सदैव टीएमसी पर आरोप लगाते रहे हैं
दिलीप के वहां रहने से बाहरी असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहताह। मुनमुन ने कहा कि इस मामले को फिलहाल वह जनता के समक्ष ला रहे हैं अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी नेताओं से बात कर कानूनी करवाई क बारे में भी सोचेंगे।