तालाब में डूबे दो किशोर सहित तीन लोगों की शव बरामद, हुआ अंत्यपरीक्षण









तालाब में डूबे दो किशोर सहित तीन लोगों की शव बरामद, हुआ अंत्यपरीक्षण


खड़गपुर, कथित तौर पर सेल्फी लेने के चक्कर में अवैध मोरम खदान के तालाब में डूबे दोनों किशोर का शव शनिवार की दोपहर बरामद किया गया। पुलिस और बचाव दल को आखिरकार 45 घंटे बाद सफलता मिली. जिसके बाद दोनों के शव का अंत्यपरीक्षण चांदमारी में कराया गया। खड़गपुर शहर थाना की पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण कराया। ज्ञात हो कि नीमपुरा के वार्ड 13 के रहने वाले चार दोस्त स्नान करने आरामबाटी गुरुवार की शाम 4:00 बजे पहुंचे थे तभी उक्त दुर्घटना हुई।

बोरिंग बस्ती के रहने वाले आकाश सिंह चौहान व संजीव राव का शव आज बरामद किया गया। चौहान हितकारिणी हायर सेकेंडरी स्कूल के 12 वीं का छात्र है जबकि संजीव राव बीते साल माध्यमिक में फेल हो गया था। हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल के टीचर इन चार्ज उमेश सिंह ने घटना पर दुख जताया.
इधर खड़गपुर अनुमंडल के पिंग्ला थाना के गोग्राम गांव की रहने वाली मोना नायक नामक 50 वर्षीय महिला का शव आज तड़के बरामद किया गया. पता चला है कि मोना कल दोपहर से लापता थी आज घर के पास स्थित तालाब से मोना का शव उतराता मिला। मोना के बेटे का कहना है कि उसकी मां नशा करती थी संभवतः इसलिए कल तालाब में डूब गई थी। पिंग्ला थाना की पुलिस श को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है घटना से इळाके में शोक व्याप्त है।