अलंकार लाज से मिली सुमन के शव का हुआ अंत्यपरीक्षण, परिजनों को हत्या की आशंका, रेशमी में काम के लिए जाने की बात कह घर से निकला था सुमन









अलंकार लाज से मिली लाश का हुआ अंत्यपरीक्षण, परिजनों को हत्या की आशंका, रेशमी में काम के लिए जाने की बात कह घर से निकला था सुमन


खड़गपुर, गोलबाजार के अलंकार लाज से शुक्रवार को मिली सड़ी गली लाश का आज मेदिनीपुर में अंत्यपरीक्षण कराया गया। आज परिजन खड़गपुर पहुंच शव का शिनाख्त की जिसके बाद अंत्यपरीक्षण कराया गया। मृतक सुमन रजक के चाचा अभय रजक का कहना है कि उनलोगों को आशंका है कि सुमन की हत्या की गई है हांलाकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी परिजन की ओर से दर्ज नहीं कराई गई है।

चाचा अभय का कहना है कि 23 की सुबह सुमन अपने घऱ बांकुड़ा जिले के मेजिया थाना के रामचंद्रपुर स्थित घऱ से रेशमी फैक्ट्री जाने की बात कह निकला था। परिजनों का कहना है कि सुमन बतौर वेल्डर ठेके श्रमिक का काम करता था। हांलाकि कंपनी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है। 23 की दोपहर के बाद उससे बात नहीं हुई व 24 की शाम 4.30 बजे से उसका मोबाईल स्विच आफ आ रहा था। परिजनों का कहना है कि सुमन का मोबाईल भी लापता है। सुमन ने अलंकार लाज में अपना नंबर नहीं देकर दूसरा नंबर दिया था जिसमें फोन करने पर कोई उठा नहीं आ रहा है।
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव को चांदमारी के बजाय मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले गए व वहां पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई। पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि जल्द ही मामले में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। शनिवार की देर रात परिजन शव को लेकर बांकुड़ा के लिए निकल गए रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों का कहना है कि सुमन का ना तो कोई दुश्मनी था ना ही किसी प्रेम प्रसंग में था। आखिर घटना क्यों घटी यह रहस्य बना हुआ है। पता चला है कि सुमन के पिता भी कंसट्रक्शन के काम से जुड़े हैं. व सुमन के मां के अलावा परिवार में छोटा भाई भी है।
ज्ञात हो कि बीते 23 अप्रैल को लगभग 24 वर्षीय युवक दोपहर ढ़ाई बजे लाज में कमरा दोतल्ले में कमरा लेकर रुका था। मैनेजर अक्षय भुईंया का कहना है कि मृतक ने पैसे कम दिए थे इसलिए कल उससे संपर्क की कोशिश की गई पर दरवाजा ना खुलने पर समझा गया कि शायद सो रहा हो इसके बाद आज सुबह कमरे से दुर्गंध आई तो पुलिस को खबर देने पर खड़गपुर शहर थाना पुलिस लाज पहुंच दरवाजा तोड़ देखा तो युवक फंदे से लटक रहा था। शव को बरामद कर शुक्रवार को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया। पुलिस लाज से मृतक का एक बैग जब्त किया है।
इधर बीते सप्ताह भी एक शव होटल सिद्धार्थ से व्यापारी का शव मिला था। दो सप्ताह में दो शव मिलने से होटल व्य्वसायी व्यवसाय को लेकर चिंतित है।