खड़गपुर सब डिवीजनल कोर्ट का प्रदर्शनी क्रिकेट व फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न, फुटबाल(पुरुष) चैंपियन बार एसोशिएसन, महिला फुटबाल(महिला) चैंपियन कोर्ट पुलिस टीम, क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता बने जज व कोर्ट स्टाफ की टीम








खड़गपुर, एसीजेएम सब डिवीजनल कोर्ट खड़गपुर की ओर से बार एसोशिएसन खड़गपुर के सहयोग से बीते दिनों सेरसा स्टेडियम के बीटेनग्राउंड में प्रदर्शनी क्रिकेट व फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें थी जज व कोर्ट स्टाफ की टीम, बार एसोशिएसन व ला क्लर्क की टीम।

क्रिकेट में जजों की टीम चैंपियन बनी, जबकि बार एसोशिएसन रनर अप रहे। ला क्लर्क की टीम तीसरे स्थान पर रही। फुटबाल में बार एसोशिएशन चैंपियन बने जबकि ला क्लर्क की टीमें रनर अप व जजों की टीमें तीसरे स्थान पर रहे। महिला फुटबाल में कोर्ट पुलिस की टीम प्रथम रही बार एसोशिएसन रनर अप रहे। कि खड़गपुर के एसडीओ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया व प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर एसीजेएम अनिर्बाण चटर्जी रेलवे मजिस्ट्रेट मोल्ला महताब हुसैन, जीआरओ गौतम राय, के अलावा अधिवक्ता व ला क्लर्क शामिल थे। खड़गपुर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि अरिजीत वर्मा ने बताया कि जिमनास्ट का भी प्रदर्शन किया गया।
Sports organised by Additional Chief Judicial Magistrate, Sub Divisional Court Kharagpur.
With collaboration with Bar Associations Kharagpur.
Exhibition tournament
Football and cricket matches organise female and male Advocates along with Court police staffs.
SDO Kharagpur was chief guest
Additional Chief Judicial Magistrate – Anirban Chatterjee
Railway Magistrate- Mollah Mehtab Hussain
GRO Kharagpur- Goutam Roy
Bar Association Kharagpur Representative- Arijit Varma.Also present all Advocates of ं Sub Divisional Court and Law Clerks oresent
Venue Sersa Stadium Kharagpur
Total teams
1. Bar Association Kharagpur
2. Team of Judges and Court staffs
3. Team of Law clerks.
Cricket Men
Champion Team of judges, runners up Bar Association Kharagpur
Cricket tournament. Total 3 matches.
Football. Men
1.Team of Bar Association Kharagpur
2. Team of Law Clerks
3. Team of judges
Winner Bar Association Kharagpur
Runners Team of Judges.
Female Football.
Winner Court Police Team
Runnners Bar Association Kharagpur Female team
Special program of Gymnastics organised by Mr Ranjit Das Chowrangee