खड़गपुर में नवरात्रि, जंवारा व अखाड़े की धूम








खड़गपुर। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन गाटरपाड़ा शीतला मंदिर की ओर से विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई जो कि झीन तालाब में विसर्जित की गई। इस साल मंदिर कमेटि की ओर से लगभग 83 जोत रखे गए थे।

इधर विधानपल्ली शीतला माता देवाला का विसर्जन आज हुआ। नाली पाड़ा, छत्तीसपाड़ा, आयमा के माता देवाला महुआपाड़ा शिवदुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य जगहों पर जंवारा विसर्जित किया गया। दशमी के दिन भी नायडू बिल्डिंग हरिजन बस्ती सहित कई अन्य जगहों का जंवारा मंदिर तालाब सहित अऩ्य तालाबों में विसर्जित की गई।


रामनवमी उद्यापन कमेटि की ओर से ओल्ड सेटलमेंट में रामनवमी कमेटि को सम्मानित किया गया। खड़कपुर नगरपली की ओर से भूल गया राम मंदिर के समक्ष अखाड़े को पुरस्कृत किया गया।
रामनवमी अखाड़ा जुलुस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप घोष शामिल हुए।
खड़गपुर श्री श्री कोडाणा रामा लिंग्वेश्वर मंदिर नई खोली में रामनवमी के अवसर पर सीता राम का विवाह हुआ जिसमें वर व वधु पक्ष के कुल दंपत्ति शामिल हुए।
A distinct Muslim connect seen on Ram Navmi as the Sobha Yatra passing through Uttam Chowk Kharagpur was welcomed by the members of Kharagpur Town Minority Committee and Youth Forum For Social Service. The socially active members of muslim community came forwarded and exhibited great spirit of religious harmony by offering Sharbat and mineral water to their Hindu brethren.