May 10, 2025

खड़गपुर के स्टेडियम को पूरा करने के लिए दीदी से फंड की मांग करेंगेःप्रदीप

0
IMG_20250421_153149

 

खड़गपुर, खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व पौरपिता व मेदिनीपुर- खड़गपुर डेवलपमेंटअथारिटी के वाइस-प्रेसीडेंट प्रदीप सरकार ने कहा कि सोमवार को दीदी प्रशासनिक सभा करने आ रही है दीदी से मिलकर वह खड़गपुर के ग्रामीण इलाके में निर्माणाधीन स्टेडियम को पूरा करने की मांग करेंगे ज्ञात हो कि बीते कई वर्षों सेस्टेडियम का काम लंबित है। जिसके कारण खेल प्रतियोगिता नहीं हो पा रही है।

प्रदीप ने कहा कि मेदिनीपुर में पार्टी नेताओं की बैठक हुई जिसमें सांसद जून भी उपस्थित थी। जहां इस मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदीप ने उक्त बातें इंदा युवा संघ की ओर आयोजित इंदा स्पोर्ट्स कार्निवल -2025 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। ज्ञात हो किपुरस्कार वितरण समारोह इंदा दुर्गा मंदिर में आयोजित की गई थी। प्रदीप ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाईल छोड़ मैदान में आए इसके लिए वह भी प्रयासरत है उन्होने आयोजन के लिए टीएमसी के युवा नेता अमित पांडे की प्रशंसा की।

ज्ञात हो कि 13 से 20 तक चलने वाली प्रतियोगिता में वार्ड 1 2, 23 व 24 के निवासियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में क्रिकेट, मिनी फुटबाल, चेस, ड्राइंग, कैरम व बाडी बिल्डिंग शो शामिल किया गया था। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *