May 16, 2025

टीएमसी पार्टी कार्यालय टूटे तो हम अपना तोड़ देंगे: दिलीप, विवाह के बाद जन्मदिन मनाने खड़गपुर पहुंचे दिलीप 

0
IMG_20250421_013549

टीएमसी पार्टी कार्यालय टूटे तो हम अपना तोड़ देंगे: दिलीप, विवाह के बाद जन्मदिन मनाने खड़गपुर पहुंचे दिलीप

खड़गपुर,शादी के दूसरे दिन ही दिलीप घोष खड़गपुर पहुचे जहां उसके आवास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाया व शादी की बधाई दी। हांलाकि पत्नी को साथ ना लाने पर दिलीप ने कहा कि यहां मेरी मां आई है पत्नी भी आएगी इंतजार कीजिए। इस अवसर पर मीडिया  से बात करते हुए दिलीप ने कई सवालों का बेबाकी से जवाबदिया. दिलीप ने माकपा के ब्रिगेड रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वामपंथियों का सिलेंडर खाली हो गया।  वे लोग साल में एक बार ब्रिगेड रैली कर जानना चाहते हैं कि कितनेलोग उनलोगों के साथ है उनलोगों के पास जितने वोटर है उतने ही कैडर है और वे लोग ही ब्रिगेड में आते हैं।

उन्होंने विवाह के बारे में कहा कि कई लोगसोचतेथे कि वह शादीनहीं करेंगे लेकिनशादी हुआ। कौन क्या सोचताहै सोचें।

कुणाल ने दिलीप की पत्नीको जो मधु खिलाने की सलाह दी थी उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या उसने कभी मधु खाया। पहले खुद खाए फिर दूसरों को सलाह दे कुणाल क्या खाकर उलटा पुलटाबोलते हैं वह जानते हैं।

टीएमसी की ओर से दिलीप को बंगला से निकलवाने का प्रयास व भाजपा की ओर से रेल इलाके में पार्टी कार्यालयों को तोड़ने के बाबत रेलवे के नोटिस पर उन्होने कहा कि बंगला तो तोड़ा नही जाएगा हां टीएमसी पार्टी कार्यालय जरुर टूटेंगे। पीछे पड़ने पर ऐसा ही होता है तुड़वा के रहेंगे। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को घऱ छोड़ना पड़ा यहां टीएमसी को भी घर छुड़वा के रहेंगे। यूपी में जैसे तोड़ा गया यहां भी होगा टीएमसी कार्यालय टूटने पर भाजपा खुद अपना कार्यलाय हटा लेगी।

बीते दिनों भवानीपुर में टीएमसी के जिस महिला कार्यकर्तासे दिलीप का विवाद हुआ था उस महिला कार्यकर्ता ने दिलीप को विवाह की शुभेच्छा दी इस पर दिलीप ने कहा किउससे क्या होता है मैंने क्या शुभेच्छाचाहा था। बल्कि मुर्शिदाबाद जाकर हिंदुओं के साथ सद व्यवहार करनाचाहिए जिनलोगों के साथ उसके पार्टी ने दुर्व्यवहार किया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

dWtW, l43Z3PBuSVovFmyn, cKfp, ITrJnWWKVCzZz, EdcmXUcu, 4i6jM7c, 5Cki6IgbdICogni, LJ2cQExC, Z4pw