April 28, 2025

पार्वती चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वितीय वार्षिक समारोह पर पद्मश्री पुरस्कृत हलधर नाग सम्मानित

0

 

सामाजिक संस्था पार्वती चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अंबेदकर जयंती के अवसर पर द्वितीय वार्षिक समारोह नीमपुरा सब्जी मार्केट ग्राउंड में  मनाया गया। इस अवसर पर नेपाल, बंगाल, उड़ीसा, झाड़खंड, महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए लोगों को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष बिकास निमखाई ने बताया कि सवा

सौ से अधिक लोगों व संस्थाओं को उसके सामाजिक कार्य़ों को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरणविद पद्मश्री से पुरस्कृत हलधर नाग बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। शास्त्री नृत्य योगा व अन्य विधाओं में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु गुप्ता ने किया।इस अवसर पर ज्योति नायक, अशोक कुमार मीणा, कुमारी बेहरा, व अन्य उपस्थित थे.

14 अप्रेल 2025को ,पार्वती चेरिटेबल ट्रस्ट खड़गपुर । का द्वितीय स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री हलधर नाग जी (2016)का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। हलधर जी ने अपनी कुछ रचनाओं की प्रस्तुति देकर, उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में, खड़गपुर के वर्तमान विधायक श्री हिरण्मय चटर्जी एवं खड़गपुर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी जी घोष ने, साथ में मंच सांझा किया ।

सम्माननीय अथिति में वार्ड 12 से काउंसलर श्री विष्णु प्रसाद जी, वार्ड 13 से काउंसलर श्री टी नागेश्वर राव जी, वार्ड 15 से काउंसलर श्री बंटा मुरली जी, वार्ड 20 से काउंसलर श्रीमती पी प्रभावती जी, वार्ड 21 से काउंसलर श्रीमती डी बसंती जी एवं ऐडवोकेट श्री कान्ति गर्ग, न्यूज 18 बांग्ला की रिपोर्ट श्री शंकर राय जी सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजय गोयल जी उपस्थित रहे।

नेपाल से आये सामाजिक कार्यकर्ता आकर्षक के केंद्र रहे । विभिन्न शहरों से प्रांतो से व खड़गपुर से आये सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

ट्रस्ट के संस्थापक श्री विकास निमखाई, ( रुद्र ) उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मीणा (गुरुजी), सेकेट्री श्रीमती ज्योति नायक, कोषाध्यक्ष श्रीमती टी सुशीला, सदस्य दिपक नायक, रजत नायक तथा ट्रस्ट के सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत योगदान रहा। श्री अभिमन्यु जी का मंच उद्घोषणा सराहनीय रहा।

पार्वती चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सभी आगंतुक अथितियों को बहुत बहुत हार्दिक धन्यवाद, आप अपना अमूल्य समय हमें दिया उसके लिए पार्वती चेरिटेबल ट्रस्ट आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया करता है।

🙏🌹 धन्यवाद,जयहिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *