वंदे भारत की चपेट में आने से पुरी गेट की वृ्द्धा की मौत, पति केसाथ शादी घर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, होटल कर्मी की सड़क हादसे में मौत, दूध बेचने जा रही साईकिल सवार ग्वालन की सड़क दुर्घटना में मौत








खड़गपुर, पुरी से हावड़ा जा रही अप वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से पुरी गेट की रहने वाली बासंती यादव नामक 75 वर्षीय वृ्द्धा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुरी गेट के समीप बासंतीअपने घर में रहती थी व लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थी। शनिवीर की शाम लगभग पौने सात बजे ट्रेन की चपेट में आ गई। अनुमान है कि सड़क पार करते समय उक्त हादसा हुआ। रेल पुलिस का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई मामला आत्महत्या का है या दुर्घटना कह नहीं सकते।

पति केसाथ शादी घर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

खड़गपुर ग्रामीण थाना के डांगरफड़ गांव की रहने वाले 45 वर्षीय महिला अपने पति के साथ मोटरसाईकिल से बसंतपुर अपने परिजन के घर शादी समारोह में भाग लेने जा रही थी जकपुर मोड़ के पास कृष्णनगर स्टापेज के पास मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे दोनों पति पति दो ओर गिर गए। पत्नि की घटनास्थल में ही मौत हो गई जबकि पति को हलकी चोटलगीहै। पता चला है कि पति तरुण माईति का घर पर ही भूसीमल दुकान है दंपत्ति के दो बच्चे है। घटना की खबर सुन शादी घर में मातम छा गया. खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया।
होटल कर्मी की सड़क हादसे में मौत
आज तड़के 3 बजकर 20 मिन्ट पर चाय पीने जा रहे अनादि सूर नामक होटल कर्मी को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे अनादि की मौत हो गई। घटना राजमार्ग पर बसंतपुरके पास घटी। पता चला है कि अनादि पिंगला थाना के कुसुमदा गांव के रहनेवाले थे व राजमार्गमें स्थित होटल में काम करते थे।
दूध बेचने जा रही साईकिल सवार ग्वालन की सड़क दुर्घटना में मौत
खड़गपुर, बेलदा थाना के बाबुलपुर निवासी पारुल घटम नामक 45 वर्षीय महिला अपने परिवार कापालन पोषण करने के लिए साईकिल में दूघ का केन लादकर दूघ बेचा करती थी। जबकि पति अन्य काम करता था। शनिवार को जब वह दूध बेचने जा रही थी तभी नेकुड़सुनी बस स्टैंडस के पास दूसरी वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में पारुल को धक्का मार दिया जिससे पारुल की मौत हो गई। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
A 75 -year -old woman named Basanti Yadav, a resident of Puri Gate, died after being hit by an up Vande Bharat train going from Howrah to Puri. According to the information, Basanti lived in his house near Puri Gate and was suffering from illness for a long time. Shanivir’s evening was hit by the train at around seven o’clock. It is estimated that the said accident occurred while crossing the road. Railway police investigating the matter.
A woman going to join marriage with her husband dies in a road accident
Basantpur, a 45 -year -old woman from Dangarfad village of Kharagpur L Police Station, was going to attend the wedding ceremony of her relatives by motorcycle with her husband, the motorcycle near Krishnnagar bus stops succumb accident. The wife died on the spot, while the husband is suffering a mild injury. It is learned that husband Tarun Maiti has a grocery shop at home, the couple have two children. Hearing the news of the incident, mourned in the wedding house.
Hotel worker dies in road accident
Today, an unknown vehicle hit a hotel worker named Anadi Sur, who was going to drink tea at 3:30 am today, The incident took place near Basantpur on the highway. It is learned that Anadi was a resident of Kusumda village of Pingala police station and worked in a hotel located in the highway.
Milkwoman, who is going to sell milk, dies in a road accident
A 45 -year -old woman named Parul Ghatam, a resident of Babulpur of , Belda police station, used to sell milk in a bicycle to nurture her family. While the husband used to do other work. On Saturday, when she was going to sell milk, Parul was pushed by another vehicle near Nekudsuni bus stands, the incident caused Parul death.