May 13, 2025

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 खड़गपुर में वार्षिकोत्सव (धरोहर) का भव्य आयोजन

0
IMG_20250420_004227

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1 खड़गपुर में 50वां वार्षिक उत्सव (धरोहर) विद्यालय के परिसर में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती अनुसूया पात्र (प्रथम महिला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर) ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय की प्राचार्या डॉ रिकिशा भौमिक ने मुख्य अतिथि महोदया, मीडिया के सम्मानित सदस्यों एवं उपस्थित अन्य अतिथियों का हरित स्वागत किया।सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद प्राचार्या डॉ रिकिशा भौमिक ने विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए विविध क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों का विवरण दिया, जिनमे युवा संसद में उत्कृष्ट प्रदर्शन, सी.बी.एस.सी. बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, हिंदी ओलम्पियाड, आदि उल्लेखनीय है ।

 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि महोदय प्रो. अमित पत्र ’निदेशक’ आई.आई.टी. खड़गपुर जी ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रदर्शन को सराहा और बच्चों को निरंतर प्रयासरत रहकर अपनी अंतर्निहित शक्तियों का पूर्ण उपयोग कर जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में,कठपुतली नृत्य,क़व्वाली,नुक्कड़ नाटक, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता योग प्रदर्शन, ’जल बचाओ पृथ्वी बचाओ’ का सन्देश देता मूक नाटक (MIME), महाराष्ट्र की संस्कृति की झलक देते नृत्य जैसी एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर छात्रों ने अपनी प्रतिभा की झलक दिखला कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध एवं झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थीम नृत्य रहा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती पिंकी सिंह के धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के सफल रूपायन के लिए प्राचार्या ने विद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों के योगदान की भूरि-भूरि प्रसंशा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का योगदान महत्वपूर्ण रहा ।

 

Annual Day Celebrated at PM SHRI Kendriya Vidyalaya No. 1, IIT Kharagpur

Kharagpur, April 17: PM SHRI Kendriya Vidyalaya No. 1, IIT Kharagpur celebrated its Annual Day with great zeal and enthusiasm. The programme commenced with the auspicious lighting of the lamp and inauguration by the First Lady of IIT Kharagpur campus, Mrs. Anusuya Patra. Prof. Amit Patra, Director of IIT Kharagpur and Chairman of the Vidyalaya Management Committee (VMC), graced the occasion as the Chief Guest. Prof. Sugata Pratik Khastgir, Nominee Chairman of VMC, was present as the Special Guest.

The event witnessed the presence of esteemed VMC members and principals from neighbouring Kendriya Vidyalayas. Dr. Rikisha Bhaumik, Principal of the Vidyalaya, extended a warm welcome to the guests and presented the Annual Report, highlighting the academic and co-curricular achievements of the students.

The dignitaries were invited on stage to felicitate the students for their outstanding accomplishments in various fields. Awards were distributed under several categories including Academic Achievers, Best Orator, Leader in the Making, and Budding Artist, among others.

The cultural celebration began with a soulful Saraswati Vandana, followed by a vibrant welcome dance and qawwali performance by students of the foundational and preparatory stages. Senior students enthralled the audience with a variety of performances, including a Marathi folk dance, a puppet dance, a yoga presentation, and a patriotic dance dedicated to the Chandrayaan Mission. A thought-provoking nukkad natak on mobile addiction among the youth and a lively musical show added depth and colour to the event.

The Annual Day celebration truly reflected the talent, creativity, and spirit of the Vidyalaya community. It concluded with the proposal of Vote of thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *