जंवारा व सलामी पूजन के साथ राम नवमी की तैयारी जोरों पर, 6 अप्रैल को निकलेगी शोभा यात्रा








जंवारा व सलामी पूजन के साथ राम नवमी की तैयारी जोरों पर, 6 अप्रैल को निकलेगी शोभा यात्रा
खड़गपुर- सलामी पूजन के साथ राम नवमी की तैयारी जोर पकड़ने लगी। सभी आखाड़े अब 6 अप्रैल को अपने अपने इलाके से शोभा यात्रा निकलने की जुगत मे लग गयी है। बीते मंगलवार को मलंचा रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण मे जय बजरंग अखाडा के खिलाडियों ने अपने दिवंगत उस्ताद के सामने अस्त्र शस्त्र के विधि विधान के साथ पूजा कर सलामी दि गयी, जिसके साथ राम नवमी और हनुमान जयंती के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने कई तैयारी होने लगी है।


पुलिस, प्रशासन, राजनैतिक दल और बड़े बड़े अखाड़े के प्रयास से राम नवमी खड़गपुर मे शानदार रूप से मनाई जाती है। संकट मोचन हनुमान मंदिर के कार्यकारी सचिव राकेश तांती ने मीडिया को बताया की विगत 14 सालों के तरह इस साल भी 6 अप्रैल को राम नवमी को शाम को एक शानदार सोभा यात्रा निकली जाएगी जिसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 7 दिनों तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम चलने वाले है, 12 को हनुमान जानन्मोत्सव के दिन विश्व शांति सामूहिक महा यज्ञ और भोग मुख्य आकर्षन के केंद्र होगा।
अपितु सारे कार्यक्रम प्रशासन द्वारा जारी किये गए निर्देशों को पालन करते हुए सब के सहयोग से पूरा किये जाने कई बात भी कही गयी।