April 17, 2025

उत्तर पूर्वी राज्यों की सैर कराने 22 अप्रैल को रवाना की जाएगी भारत गौरव डीलक्स ऐसी पर्यटक ट्रेन, रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार-2025 अपने सफर की कहानी लिखें और इनाम पाएं

0
IMG_20250409_142151

रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार-2025

अपने सफर की कहानी लिखें और इनाम पाएं

*नई दिल्ली:* भारतीय रेल आपके सफर की अनकही कहानियों को मंच देने जा रही है! यदि आपके पास रेल यात्रा का कोई यादगार अनुभव है, जिसे शब्दों में पिरोकर दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं, तो रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना 2025 आपके लिए सुनहरा अवसर है। इस प्रतियोगिता में भाग लें और आकर्षक नकद पुरस्कार जीतें!

रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी में मौलिक और रोचक यात्रा वृत्तांत लिखने वाले प्रतिभागियों को ₹10,000 (प्रथम पुरस्कार), ₹8,000 (द्वितीय पुरस्कार), ₹6,000 (तृतीय पुरस्कार) और पांच प्रेरणा पुरस्कार (प्रत्येक ₹4,000) दिए जाएंगे।

आपकी कहानी 3000 से 3500 शब्दों के बीच होनी चाहिए, जिसे डबल स्पेस में टाइप किया गया हो और प्रत्येक पृष्ठ पर क्रम संख्या अंकित हो। कुल शब्दों की संख्या भी स्पष्ट रूप से लिखी जानी चाहिए। साथ ही, अपने वृत्तांत के साथ एक अलग पृष्ठ पर अपना नाम, पदनाम, आयु, पता, मातृभाषा, मोबाइल नंबर और ई-मेल जरूर भेजें।

यदि आप सरकारी सेवा में हैं, तो आपको प्रमाणित करना होगा कि आपके विरुद्ध

प्रतिभागियों को यह पुष्टि करनी होगी कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला विचाराधीन नहीं है। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को यह घोषणा करनी होगी कि उनकी रचना मौलिक है और इसे पहले किसी अन्य प्रतियोगिता में पुरस्कृत नहीं किया गया है।

अपने शब्दों से अपनी रेल यात्रा के जादू को जीवंत करें और अपने लेखन के से दें उसे नया आकार! अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में 31 जुलाई, 2025 तक दिए गए पते पर भेजें:
सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नंबर-316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली – 110002

 

 

उत्तर पूर्वी राज्यों की सैर कराने 22 अप्रैल को रवाना की जाएगी भारत गौरव डीलक्स ऐसी पर्यटक ट्रेन
– इस अनूठी यात्रा में पूर्वोत्तर भारत के 5 राज्यों: असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा व मेघालय का भ्रमण कराया जायेगा।
– फर्स्ट एसी ,सेकंड एसी एवं थर्ड एसी की सुविधा से युक्त स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन 22 अप्रैल को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 रात-15 दिन के “नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी” टूर पर रवाना की जाएगी।
– पर्यटक ट्रेन में दो रेल रेस्टोरेंट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे।
विशेष रूप से तैयार पैन्ट्री कार में शाकाहारी भोजन तैयार करके परोसा जायेगा।
– टूरिस्ट ट्रेन में कुल 150 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
– ट्रेन पर यात्रियों को दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ व वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर सवार होने व उतरने की सुविधा उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली।

भारतीय रेल, देश के पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन को बढ़ाने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू कर रही है। इस ट्रेन को 22 अप्रैल 2025 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाना प्रस्तावित किया गया है। कुल 15 दिनों की इस यात्रा में पर्यटकों को असम स्थित गुवाहाटी, काजीरंगा, जोरहाट व शिवसागर, अरुणाचल प्रदेश में इटानगर, नागालैंड में दिमापुर व कोहिमा, त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला व उदयपुर तथा मेघालय स्थित शिलॉन्ग व चेरापुंजी का भ्रमण कराया जाएगा।

आधुनिक साज सज्जा के साथ तैयार डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा पर्यटकों को न केवल पूर्वोत्तर भारत के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के भ्रमण करने का अवसर प्राप्त होगा, वहाँ की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारने का भी मौका प्राप्त होगा। भारत गौरव ट्रेन द्वारा संचालित यह यात्रा पूर्वोत्तर के राज्यों को रेल के द्वारा देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेगी और घरेलू पर्यटकों को पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए प्रेरित करेगी।

दिल्ली से रवाना होकर पर्यटक ट्रेन गुवाहाटी पहुंचेगी, जहां कामाख्या देवी मंदिर व उमानन्दा मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। होटलों में रात्रि विश्राम होगा। साथ ही पर्यटक गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज का आनंद भी ले सकेंगे। गुवाहाटी से चल कर यह ट्रेन अरुणाचल स्थित नाहरलगुन स्टेशन  के लिए रवाना होगी, जहां पर्यटकों को प्रदेश की राजधानी इटानगर स्थित गोम्पा बुद्धिस्ट मंदिर और थेरावदा बुद्धिस्ट मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा।

ट्रेन का अगला पड़ाव असम के पूर्वी भाग में स्थित शिवसागर होगा, जो प्राचीन अहोम वंश की राजधानी रहा है। शिवसागर में प्राचीन शिव मंदिर व अन्य विरासत स्थलों का भ्रमण करने के उपरांत पर्यटक जोरहाट के चाय बागान देखते हुए काजीरंगा के लिए बसों द्वारा रवाना किए जाएंगे। जहां रात्रि विश्राम भी होगा और अगले  दिन पर्यटकों को काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य का भ्रमण कराया जाएगा। काजीरंगा से चलकर पर्यटक फुरकटिंग रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां से ट्रेन पर सवार होकर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के लिए रवाना होंगे।

त्रिपुरा में पर्यटक दो दिनों के अंदर उनाकोटी के विरासत स्थल और अन्य ऐतिहासिक स्मारकों जैसे उजयंता महल व नीर महल का भ्रमण करेंगे। साथ ही पर्यटकों को उदयपुर स्थित शक्तिपीठ त्रिपुर सुंदरी मंदिर का दर्शन भी कराया जाएगा। यहाँ से ट्रेन अपने अगले पड़ाव नागालैंड स्थित दिमापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी, इस यात्रा में बदरपुर से लेकर लूमडिंग रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद भी ट्रेन यात्रा के माध्यम से लिया जा सकेगा।

दिमापुर से पर्यटक बसों द्वारा नागालैंड की राजधानी कोहिमा जाएंगे, जहां कोहिमा शहर के दर्शनीय स्थानों के भ्रमण के साथ ही पर्यटकों को स्थानीय नागा समुदाय की जीवन शैली को देखने के लिए खोनोमा गाँव का भ्रमण के साथ ही कोहिमा में रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी कराई जाएगी। दिमापुर से ट्रेन अगले दिन गुवाहाटी के लिए प्रस्थान करेगी। गुवाहाटी पहुँच कर पर्यटकों को बसों द्वारा मेघालय की राजधानी शिलांग ले जाया जाएगा, जहां पर्यटक प्रसिद्ध ऊमियम झील व अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे। शिलांग में रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन पर्यटक बसों द्वारा चेरापूंजी के आकर्षक प्राकृतिक स्थलों, सुंदर झरनों व प्राचीन गुफाओं को देखेंगे और शाम को गुवाहाटी के लिए रवाना हो जाएंगे। गुवाहाटी से रात्रि काल में ट्रेन पर्यटकों को लेकर दिल्ली वापसी के लिए प्रस्थान करेगी व यात्रा के 15वें दिन दिल्ली पहुंच जाएगी। इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 5800 किमी की यात्रा पूरी की जाएगी।

यात्रा के दौरान भोजन की व्यवस्था

यात्रा के दौरान एसी प्रथम, एसी द्वितीय पर्यटकों को ट्रेन की पैन्ट्री में निर्मित शुद्ध शाकाहारी भोजन ट्रेन के रेस्टोरेंट में परोसा जायेगा। एसी तृतीय श्रेणी के पर्यटकों को उनकी बर्थ पर पैन्ट्री में निर्मित शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और एसी तृतीय के यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे।

 

 

Rail Yatra Vrittant Puraskar-2025

Write your travel story and win exciting prizes

New Delhi: Indian Railways is about to provide a platform for the untold stories of your journeys! If you have a memorable experience of a train journey that you wish to share with the world, the Rail Yatra Vrittant Puraskar Scheme 2025 is your golden opportunity. Participate in this competition and win attractive cash prizes!

In this competition, organized by the Ministry of Railways (Railway Board), participants who write original and engaging travel stories in Hindi will be awarded prizes as follows: ₹10,000 (First Prize), ₹8,000 (Second Prize), ₹6,000 (Third Prize), and five Encouragement Prizes of ₹4,000 each.

Your story should be between 3000 and 3500 words, typed in double-space, with page numbers on each page. The total word count should also be clearly mentioned. Along with your entry, you must send a separate page containing your name, designation, age, address, mother tongue, mobile number, and email address.

If you are a government employee, you must certify that no disciplinary case is pending against you. Other participants will need to confirm that no criminal case is under consideration against them. All participants must also declare that their composition is original and has not been awarded in any other competition.

Bring your train journey magic to life with your words and shape it into a unique creation! Send your entries in two copies by 31st July 2025 to the following address: Assistant Director, Hindi (Training), Room No. 316, Cofmo Railway Office Complex, Tilak Bridge, ITO, New Delhi – 110002.

 

Discover North East with Indian Railways

  • Indian Railways special tour offering to India’s North East, covering Assam, Arunachal Pradesh, Nagaland, Tripura, and Meghalaya.

 

  • The much sought-after train tour “North East Discovery” is ready to depart on April 22, 2025 from Delhi Safdarjung Railway Station on a 14-nights/15-days itinerary.

 

  • The state-of-the-art Deluxe AC Tourist Train with AC I, AC II & AC III classes will accommodate a total of 156 tourists.

 

  • The places covered are Guwahati, Sivasagar, Jorhat, and Kaziranga in Assam; Unakoti and Udaipur in Tripura; Dimapur and Kohima in Nagaland; and Shillong and Cherapunji in Meghalaya.

 

Indian Railways has announced the launch of its Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train on “North East Discovery” on 22.04.2025. The program will commence at Delhi Safdarjung Railway Station. Interested tourists may opt this tour program from Delhi and other boarding points including Ghaziabad, Aligarh, Tundla, Etawah & Kanpur.

The carefully curated itinerary shall be covering five of the “seven sisters”. The train will cover Guwahati, Sivasagar, Jorhat, and Kaziranga in Assam; Itanagar in Arunachal Pradesh; Unakoti and Udaipur in Tripura; Dimapur and Kohima in Nagaland; and Shillong and Cherapunji in Meghalaya on this 15-day tour.

 

 

The first stop of this train is Guwahati, including and a sunset cruise on the Brahmaputra followed by travel to Arunachal Pradesh followed by Sivasagar, the old capital of the Ahom Kingdom with next stop being Tripura. After Tripura, the train departs for Dimapur to visit the state of Nagaland. The next halt for the tourist train will be Guwahati, and tourists will be taken to Shillong, the capital city of Meghalaya, by road with a pit stop at the majestic Umium Lake en-route. The next day starts with an excursion to Cherrapunji, nestled in the East Khasi Hills. From Cherrapunji, the tourists travel back to Guwahati Station to board the train for the return journey to Delhi.

The tour includes trips to the famous temples in the five states such as the Kamakhya and Shiva temples, along with other heritage sites like Talatal and Rang Ghar. Further, the tourists would be visiting the tea gardens at Jorhat and an overnight stay at Kaziranga National Park and picturesque falls such as Elephant, Nawkhalikai falls and many more.

The modern Deluxe AC Tourist Train will entail the modern amenities including fine dining restaurants, sensor-based washroom functions, foot massagers including many more facilities and enhanced security features. The fully air-conditioned train provides three types of accommodation, namely AC I (Superior), AC II (Deluxe) and AC III (Comfort).

The Bharat Gaurav Tourist Train launch is in line with the Government of India’s initiatives “Ek Bharat Shrestha Bharat” and “Dekho Apna Desh” to promote domestic tourism end ensure cultural amalgamation.

The train is being run by the IRCTC, for more details, visit the IRCTC website: https://www.irctctourism.com/bharatgaurav.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *