शालबनी में जिंदल पावर प्लांट का सीएम ने किया शिलान्यास, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, 16 सौ मेगावाट का होगा उत्पादन








खड़गपुर, शालबनी में जिंदल पावर प्लांट का सीएम ने डिजीटल दीप प्रज्वलित कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर ममता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दो युनिट 800 मेगावाट के लगेंगे जिससे 16 सौ मेगावाट का उत्पादन होगा। इससे राज्य में बिजली उत्पादन सरप्लस होगा जिससे लोडशेडिंग की समस्या कम होगी। राज्य के 23 जिले इससे लाभांवित होंगे।

उन्होने इसे लैंडमार्क प्रोजेक्ट बताया। प्रोजेक्ट के लिए उन्होने सज्जन जिंदल के परिवार का धन्यवाद किया. उन्होने कहा कि राज्य में लोडशेड़िंग नहीं के बराबर है उत्पादन से और सरप्लस होगा सरकार कंपनी से बिजली लेलोगों को देगी भविष्य में बिजली के दाम भी कम होगा।
तापविद्यत के साथ शालबनी में इंडस्ट्रिअल पार्क बनाएगी सज्जन जिंदल ग्रुप होगा। सीएम ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की भी आग्रह किया ताकि लोग प्रशिक्षित हो बेहतर नौकरी पा सके।

इस वसर पर सौरव गंगोपाध्यायो भी ममता बनर्जी के साथ मंच पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की मांग बढ़ रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, राज्य ने परियोजना को लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले राज्य में 1 करोड़ 70 लाख बिजली उपभोक्ता थे, अब 2 करोड़ 30 लाख उपभोक्ता है।
मुख्यमंत्री ने वादा किया कि पांच और नए थर्मल पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। मंगलवार को एक और सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन ग्वालतोड़ में किया जाएगा।
उन्होने कहा कि MSME में 2 लाख 15 हजार लोग इस जिले में काम करते हैं। बंगाल अब देश का सीमेंट हब है।
उन्होने भाजपा का नाम ना लेते हुए कहा कि विश्व बांग्ला में जो निवेश केप्रस्ताव आए हैं वे सब निवेश कर रहे हैं ज्ञात हो कि आज ममता के दौरे को लेकर भाजपा के दिलीप घोष ने व्यंग्य किया था कि शिलान्यास तो बहुत होते हैं कितनी योजनाएं कार्यान्वित होती है व कितने लोगों को रोजगार मिला है? उन्होने वाममोर्चा शासनकाल को लोडशेडिंग सरकार कह तंज कसी।