कोलकाता के व्यापारी का शव गोलबाजार के होटल से बरामद, पारिवारिक विवाद के कारण आर्केस्ट्रा एंकर सहित दो ने की आत्महत्या








खड़गपुर, कोलकाता के व्यापारी का शव गोलबाजार के सिद्धार्थ होटल से बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक बीते 31 मार्च को कोलकाता के रुबी के समीप अभिसिक्ता के रहने वाले दीपंकर दास नामक 63 वर्षीय व्यापरी होटल में रुका था। गुरुवार को दीपंकर का शव होटल से बरामद किया गया। आशंका है कि हार्ट अटैक से दीपंकर की मौत हुई हो खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। परिजनों का कहना है कि दीपंकर पूर्व व्यवसायी था व्यवसाय में नुकसान होने के कारण व्यापार खत्म हो गया था परिवार से अनबन के कारण वह अकेले रहा करता था परिवार में पत्नी व एक अविवाहित बेटी है। परिजनों का कहना है कि पहले भी दीपंकर को माइल्ड स्ट्रोक हो चुका था। घटना के बाद होटल कर्मियों व पुलिस ने परिजन से संपर्क किया तो पत्नी सहित परिजन खड़गपुर पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि दीपंकर अस्वस्थ था अंत्यपरीक्षण करा परिजन को शव सौंप दिया गया है।

पत्नी से झगड़ एंकर पति व बेटे से झगड़ पिता ने की आत्महत्या


पत्नी से झगड़ कर पति ने फांस लगा आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार खड़गपुर ग्रामीण थाना के बाढ़बसंतपुर, हाटसुल्तानपुर के रहने वाले शीतल पात्रो आर्केस्ट्रा में एंकर का काम करता था व गांव के पास एक छोटी सी पान गुमटी था जिसमें शीतल रात में सोता था। कल रात हुई आंधी बारिश के दौरान धूल व पानी दुकान में चला गया जिससे शीतल की पत्नी झरना पात्रो के बीच कहा सुनी हो गई
झरना का आरोप था कि नशे में होने के कारण शीतल ने आंधी में दुकान का पल्ली गिराने में लापरवारी की जिससे दुकान में धूल व पानी घूस आया व नुकसान हुआ जिसे लेकर दोनों में विवाद होने के बाद शीतल रोज की तरह दुकान में सो गया जहां शीतल ने दुकान में ही फंदे में झुल गया। झरना का बेटा काम करता है जबकि छोटी बेटी नंदिनी पढ़ाई करती है। खबर पा खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है।
इधर एक अन्य घटना में आरामबाटी के रहने वाले अचिंत्य माईति नामक 63 वर्षीय वृद्ध फंदे में झुल आत्महत्या कर ली। पता चला है कि अचिंत्य माईति का अपने बेटे से विवाद हो गया था परिजनों के अनुसार बीते दिनों दुर्घटना में अचिंत्य का पांव टूट गया था जिसके बाद अचिंत्य फिर से नशा कर रहा था जिसे लेकर बेटे ने मना किया तो अचिंत्य नाराज हो गया. जिसके बाद गांव में कल दोपहर मनसा पूजा के अवसर पर महाभोग खाने परिवार के लोग चले गए तभी एकांत पा अचिंत्य फंदे से झूल गया। खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव को बरामद करा मामले की जांच कर रही है।
The body of a businessman from Kolkata was recovered from the Siddharth Hotel in Golebazar. According to the information, on 31 March, a 63 -year -old Vyapari Das, a resident of Abhisikta, Ruby, Kolkata, stayed at the Hotel. Dipankar’s body was recovered from the hotel on Thursday. It is learnt that Dipankar may have died due to heart attack, Kharagpur town police recovered the body and handed over to the family. Family member said that Dipankar was a former businessman, due to loss in business, business was over. He used to live alone . Family members say that Dipankar had had a mild stroke earlier too. After the incident, the hotel personnel and the police approached the family and the family along with the wife reached Kharagpur. Police saud that Dipankar was unwell and the body has been handed over to the family.
anchor hanged
After quarreling with his wife, the husband committed suicide, according to the information, Shital Patro used to work as an anchor in Orchestra, resident of hatsultanpur of Kharagpur local Police and there was a small paan Gumti near the village in which Sheetal slept at night. During the rains last night, the dust and water went to the shop, which said that the waterfall was heard between the waterfall, the waterfall was alleged that due to the intoxication, Sheetal negligence in the hurry to split the shop in the storm, which caused dust and water in the shop and damage, which caused the dispute between the twoAs usual, she slept in the shop where Sheetal scorched in the shop itself.The water of the waterfall works while the younger daughter Nandini studies. The news is being recovered and investigating the case by recovering the body of Kharagpur local police station.
Here in another incident, a 63 -year -old man named Achintya Maiti, who lives in Arambati, committed scorching suicide. It is learned that Achintya Maiti had a dispute with his son, according to family members, Achintya’s leg was broken in the accident, after which Achintya was getting intoxicated again, when the son refused, Achintya got angry. After which, on the occasion of Mansa Puja in the village last afternoon, the people of Mahabhog went away, when solitude, Achintya swung with a noose. Kharagpur city police station recovered the body and investigating the case.