May 11, 2025

श्रमिकों के शवों को रोक रेशमी में विरोध, देर शाम तक चला आंदोलन, शवों को बरामद कर भेजा मेदिनीपुर 

0
IMG_20250419_235319

श्रमिकों के शवों को रोक रेशमी में विरोध, देर शाम तक चला आंदोलन, शवों को बरामद कर भेजा मेदिनीपुर

खड़गपुर, रेशमी में आज मिट्टी में दबकर ठेके श्रमिकों की मौत हो गई जिसके बाद बरामद दो शवों को रोक रेशमी फैक्ट्री में आज श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। पता चला है कि आज सुबह लगभग पौने सात बजे मिट्टी के धंस जाने से वहां काम कर रहे कई श्रमिक दब गए। कई फीट गहराई में सेंट्रिंन का काम चल रहा था तभी उक्त घटना घटी। राहुल मिद्दा(270 व तापस जाना नामक 39 वर्षीय ठेके श्रमिक की मौत हो गई दोनों के शव को बरामद किया गया जिसके बाद श्रमिकों ने दो करोड़ रु हर्जनै देने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतारु हो गए आखिरकार देर शाम तक आंदोलन चला जिसके बाद दोने, शवों को बरामद कर पुलिस अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीपुर भेजा। श्रमिको का कहना था कि बिनी किसी सुरक्षा उपायोंके काम कराया जा रहा था इसलिए घटना घटी।

पता चला है कि राहुल शालबनी थाना व जाना पूर्व मेदिनीपुर जिले के चंडीपुर के रहने वाले शादीशुदा थे। चांग्वाल के समीप स्थित रेशमी के 6 नंबर फैक्ट्री में आज दिन भर गहमा गहमी रही आखिरकार देर शाम साढ़े ठह बजे दोनों पक्ष में सहमति बनी। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी प्रणव पात्रो का कहनाहै किदो लाशें बरामद हुई है जिसे बरामद कर मेदिनीपुरमेडिकल कालेज अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया व मामले की जांच चल रही है.

 

agitation on labourers death 2 bodies recovered and sent to Medinipur

Contract workers died in Kharagpur, Reshmi today, after which workers protested in the rashmi factory today. It is learned that workers working there were buried due to the earthen collapse at around seven o’clock this morning. The work of Centring was going on at several feet depth when the said incident happened. The dead bodies of both of them  Rahul Midda (27) and Tapas Jaana,  were recovered and the police sent to Medinipur for PM.

The workers said that lack of security measures, so the incident happened. It is learned that Rahul was from  Salbani police station and Jana  from Chandipur in east Medinipur district. The number 6 factory of Reshmi, located near Changwal, was in a hurry throughout the day today, finally the two sides were agreed to late in the evening. Kharagpur L Police Station Incharge Pranab Patro has said that the dead bodies have been recovered, which was recovered and sent to Medinipur Medical College for PM the case is under investigation.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *