खड़गपुर दिशा फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित, 35 यूनिट रक्त संग्रहित








खड़गपुर दिशा फाउंडेशन की ओर से आज भारती विद्यापीठ स्कुल प्रांगण में खगेन चंद्र बिशई के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर कैंसर विशेषज्ञ मेदिनीपुर मेडिकल कालेज के डा. सैकत शीट, समाजसेवी दीपक दासगुप्ता, हितकारिणी हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर इन चार्ज उमेश चंद्र सिंह, सोमनाथ बिशई, अनिल पोद्दार, तुलसी नायर, चंद्रशेख तिवारी, कमल चटर्जी व अन्य उपस्थित थे।
