May 17, 2025

खड़गपुर नागरिक संघ की ओर से नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित, 200 लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण

0
IMG_20250421_000038

 

खड़गपुर नागरिक संघ की ओर से आज छत्तीसगढञ हाई स्कुल में निः शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 लोगों को नेत्र परीक्षण किया गया।

शिविर विवेकानंद मिशन नेत्र निरामय निकतन, चैतन्यपुर, हल्दिया  के सहयोग से किया गया. खड़गपुर नागरिक संघ प्रमुख सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि 92 लोगों का मोतियाबिंदआपरेशन किया जाएगा। 158 लोगों को चश्मा वितरित किया जाएगा जबकि 116 लोगों को दवा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *