March 26, 2025

इंदा में सड़क किनारे अधेड़ महिला की मिली लाश, पंक्चर मिस्त्री मोहम्मद इम्तियाज की सड़क दुर्घटना में मौत

0
IMG_20250326_015222

खड़गपुर शहरके इंदा इलाके में सड़क किनारे आज सुबह एक अधेड़ महिला की लाश पुलिस ने सीआईडी ऑफिस के पास जब्त की है। मृतक झुमा के बटे का कहना है कि बीते 6 साल से उसकी मां अलग रहती थी परिवार में आना जाना नहीं था झुमा के पति की मौत हो चुकी है जबकि दो बेटे जकपुर में अपने मां के पास रहते हैं दोनों बेटे ड्राइविंग का काम करते हैं झुमा कुल तीन भाई बहन है ।

 

पता चला है की झुमा का परिवार पहले इंदा काली मंदिर वार्ड संख्या 23 में भाड़े के घर में रहते थे झुमा बीते कई दिनों से परिवार से अलग रहकर जुम्मा जीवन जी रही थी जहां इच्छा खाती व नशे की आदि हो चुकी थी व उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी पुलिस झुमा की लाश को बरामद कर अंत्य परीक्षण करा मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने आज झुमा की अंत्येष्टि स्थानीय मंदिर तालाब शमशन घाट में की।

पंक्चर मिस्त्री मोहम्मद इम्तियाज की सड़क दुर्घटना में मौत

पंक्चर मिस्त्री मोहम्मद इम्तियाज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों इम्तियाज साइकिल लेकर इंदा पीरबाबा से अपने घर वालिपुर जा रहा था तभी ट्रक की चपेट  मेंआनेआने इम्तियाज की मौत हो गई। इम्तियाज को चांदमारी ला अंत्य परीक्षण कराया गया।

पता चला है कि इम्तियाज बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे इम्तियाज के कुल 6 बच्चे हैं जिसमें से पांच अपने मां के साथ गांव म रहते हैं एक बेटा बॉलीपुर में इम्तियाज के साथ रहता था इम्तियाज पांच बेड़ियाअपने बहनके घर आया थ यहांस नमाज पढ़ने के बाद बेटे के लिए रात का खाना लेकर जा रहा था तभी उक्त घटना घटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *