March 26, 2025

श्री श्री सार्वजनिन रक्षा काली कमेटि का वार्षिक समारोह संपन्न, 25 लोगों ने किया रक्तदान

0
IMG_20250325_233322

खड़गपुर. श्री श्री सार्वजनिन रक्षा काली कमेटि की ओर से आय़ोजित वार्षिक समारोह शुक्रवार की रात उजन बैंड की संगीतमय संध्या के साथ समाप्त हुआ। पूजा का शुभारंभ बुधवार को घट स्थापना के साथ शुरु हुआ। गुरुवार को महाप्रभु संकीर्तन के अलावा गरीब बच्चों को स्कुली बैग महिलाओं को साड़ी बांटे गए।

इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ जिसमें लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया। लगभग 5 हजार लोगों ने महाभोग ग्रहण किया। कमेटि के सचिव अमरेश साहा ने बताया कि प्रेमबाजार से गोपाली जाने वाली सड़क में पहले काफी सड़क दुर्घटनाएं होती थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई व कई लोग घायल हो गए जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने सड़क किनारे मंदिर निर्माँण किया मंदिर कमेटि दसवें वर्ष पूर्ति समारोह आयोजित की।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद जौहर पाल, कमेटि के अध्यक्ष सूर्यकांत राय, उपाध्यक्ष शंभु कुइला, संयुक्त सचिव गोविंद पाल व संयुक्त कोषाध्यक्ष  संजीव दत्ता, कौस्तुभ व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दोदुल चौधरी ने किया। पूजा समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *