दिलीप घोष के बयान को लेकर भाजपा व टीएमसी समर्थक आपस में भिड़े, दिलीप खड़गपुर में कहीं भी जाएंगे उसका टीएमसी विरोध करेगी: सूर्य प्रकाश राव








दिलीप घोष को लेकर आज भाजपा व टीएमसी समर्थक आपस में भिड़े गए। मालूम हो कि शक्रवार को सड़क उद्घाटन को लेकर पूर्व भाजपा सांसद दिलीप घोष व टीएमसी महिला कार्यकर्ताओं के बीच बवाल होने से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया था बाद में महिला टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध रैली निकाली गई थी।
दिलीप ने कल कहा था कि सड़क उसने अपने फंड से बनवाई है किसी के बाप ने पैसे नहीं दिए। उन्होंने टीएमसी समर्थक महिलाओं पर ₹500 लेकर कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप लगाया था।


आज सुबह मीडिया से बात करते हुए दिलीप ने अपने कल के वक्तव्य कोसही ठहराते हुए कहा कि उसने कल जो भी बात कही वह होशो हवास में कही। उसने कहा कि जो भी उसके काम में बाधा डालेगा उसकी पिटाई करेंगे। दिलीप ने कहा कि वह डरेंगे नहीं व इससे पहले भी माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ चुके हैं।
इधर दिलीप से खफा टीएमसी के पूर्व पार्षद देवाशीष चौधरी, बी हरीश व अन्य नेता समर्थक दिलीप घोष के आवास के समक्ष एकत्रित हो गए व दिलीप को गिरफ्तार करने की मांग की देवाशीष ने कहा कि दिलीप की दादागिरी चलने नहीं देंगे । दिलीप के घर के बाहर टीएमसी व भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए।
टीएमसी के शहर अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राव ने कहा कि दिलीप महिलाओं का अपमान किया है इसलिए दिलीप शहर में कहीं भी जाएंगे उसका टीएमसी विरोध करेगी ।
दिलीप आज कोलकाता के लिए रवाना हो गए वआईपीएल मैच देखने के लिए कोलकाता के स्टेडियम में देखे गए। इधर दिलीप के आवास का घेराव करने की विरोध में भाजपा समर्थकों ने दांतन थाना के समक्ष विरोध जताया।
Today BJP and TMC supporters clashed in front of Dilip Ghosh banglaw.. It is to be known that there was tension in the area due to the uproar between former BJP MP Dilip Ghosh and TMC women activists for the road opening on froday, later a protest rally was taken out on behalf of women TMC workers.
Dilip yesterday said that he has built the road from his funds, no one has given money. He accused TMC women of obstructing the program by taking ₹ 500.
Talking to the media this morning, Dilip, while justifying his yesterday’s statement, said that whatever he said yesterday, he said he was full aware. He said that whoever hinders his work will be beaten . Dilip said that he would not be afraid and even before that he has fought a fight against the mafia.
former TMC councilor Devashish Chaudhary, B Harish and other leaders gathered in front of Dilip Ghosh’s residence and demanded the Dilip arrest, Devashish said that Dilip’s Dadagiri would not run. TMC and BJP supporters clashed outside Dilip’s house.
TMC town president Surya Prakash Rao alleged dilip has insulted women, so TMC will oppose it anywhere in kharagpur town.
Dilip left for Kolkata today and was seen at the stadium in Kolkata to watch the IPL match. Here, BJP supporters protested in front of Dantan police station in protest against Dilip’s residence.