विश्व टीबी दिवस पर खड़गपुर में रैली, जिले में 1500 रोगियों की हुई बढ़ोतरी









विश्व टीबी दिवस के अवसर पर खड़गपुर महकमा अस्पताल की और से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें मुख्यतः नर्सिंग स्टाफ के लोग शामिल हुए। रैली खड़गपुर महात्मा अस्पताल से निकालकर खड़गपुर नगर पालिका तक गई वह वहां से वापस चांदमारी अस्पताल लौट गई। इस अवसर पर खड़गपुर महकमा अस्पताल के सुपरिटेंडेंट विमान बनर्जी में कहा कि सरकार टीब उन्मूलन केलए प्रतिबद्ध है।


ज्ञात हो कि बीते दिनों जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी का सर्वे कराया था जिसमें लगभग डेढ़ हजार नए रोगी पाए गए जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्य शंकर का कहना है कि टीबी रोगियों को पौष्टिक के खाने लिए प्रतिमाह हजार रुपए का अनुदान देती है।
