राम अवतार पटवारी पंचतत्व में विलीन, मंदिर तालाब शमशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार








राम अवतार पटवारी का अंतिम संस्कार आज दोपहर स्थानीय मंदिर तालाब शमशान घाट में कर दिया गया। सनद रहे कि राम अवतार पटवारी शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे अपने आवास में अंतिम सांस लिया था। 86 वर्षीय पटवारी बीते कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते कई दिनों से वह घर में ही रहा करते थे।
पटवारी के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्यामे राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद, तथा व्यापारी उपस्थित हुए। जिसमें खड़गपुर नगरपलिका के चेयर पर्सन कल्याणी घोष, प्रदीप सरकार देवाशीष चौधरी, रविशकर पांडे, अमल दास अनिल दास, अमर चटर्जी, पार्षद अभिषेक अग्रवाल व अन्य शामिल हुए।


पटवारी तीन भाईयों में मंझले थे। उन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की थी। पटवारी ना सिर्फ शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी थे बल्कि राजनीतिक व समाजसेवी के रूप में भी प्रसिद्ध थे। पटवारी वार्ड नंबर 15 (ओल्ड) 16 (न्यू) से दो बार पार्षद चुने गए जबकि अशोक ताड़ीसे उन्हें हार का सामनाकरना पड़ा था। पटवारी लंबे अरसे तक कांग्रेस से जुड़े रहे।
पटवारी राशन डीलर थे व उनका तेल मिल भी था। पटवारी दशहरा उत्सव कमेटी में बतौर महासचिव पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा हितकारिणीहयर सेकेंडरी स्कूल, बलिराम गौशाला के अलावा कई कमेटी में में जुड़े थे।
पटवारी अपने पीछे पत्नी, दो बेटे, बेटी, दामाद, बहू, नाती पोता सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। पटवारी मृदु भाषी व सहज सरल स्वभाव होने के कारण शहर में लोकप्रिय थे।