ग्रीन एकेडमी की ओर से आयोजित मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट नेक्सा खड़गपुर चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ उद्घाटन, 5 अप्रैल को होगा फाइनल








ग्रीन एकेडमी की ओर से आयोजित मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट नेक्सा खड़गपुर चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन आज MLA अजित माईति, महकमा शासक, योगेश पाटि अशोक राव पाटिल ने किया। इसअवसर पर चेयरपर्सन कल्याणी घोष ग्रीन एकेडमी के अध्यक्ष प्रदीप सरकार व अन्य उपस्थित थे।
प्रदीप सरकार ने बताया कि टूर्नामेंट 5 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें 35 नगर पालिका वार्ड की 35 टीमें व एक टीम में sdo11 की होगी। टूर्नामेंट नॉकआउट डे नाइट होगा। प्रदीप ने कहा कि वह चाहते हैं कि युवा मोबाइल छोड़कर मैदान में आए। ग्रीन एकेडमी के सचिव टिंकू बनिक ने कहा कि टूर्नामेंट में लगभग 20 लख रुपए खर्च होगा।


विजेताटम को ट्रॉफी के साथ 51000 नगद व उपविजेता को ट्रॉफी के साथ ₹31000 का नगर पुरस्कार दिया जाएगा।