अन्नदान के साथ ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर का 49वां ब्रम्होत्सव संपन्न








खड़गपुर। खड़गपुर शहर के ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में सोमवार को हुए अन्नदान में बड़ी सख्या में शामिल हुए इसके साथ ही बीते दस दिनों से चल रहे 49वां ब्रम्होत्सव संपन्न हो गया। इससे पहले अन्नोकोटि उत्सव, मुंडन, सुपर्भात सेवा, थोमाला सेवा, गोविंद नामावली, वसत उत्सवम, विष्णुसहस्त्र नामावली व अऩ्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उमड़े।
मंदिर कमेटि के सचिव आर बालाजी ने बताया कि बालाजी के श्री देवी व भूदेवी के साथ हुए कल्याणम(विवाह) में कुल 72 दंपत्ति विवाह समारोह में शामिल हुए.


जबकि रविवार की रात मंदिर तालाब में भगवान बालाजी व उसकी पत्नी श्रीदेवी व भूदेवी को नौका विहार कराया गया जिसमें लगभग हजारों लोग शामिल हुए। अन्नदान में हजारों लोग शामिल हुए।