गोलबाजार के सब्जी विक्रेता का शव पेड़ में झुलता मिला, पति के वार से पत्नी ढ़ेर! पति हिरासत में








खड़गपुर, गोलबाजार के सब्जी विक्रेता का शव पेड़ में झुलता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल सोरेन का शव खड़गपुर ग्रामीण थाना के बड़कोला के पास जंगल इलाके में कटहल के पेड़ से लटकता हुआ आज तड़के बरामद हुआ। पता चला है कि बाबूलाल चांग्वाल के पूर्व देउली गांव का रहने वाला था लेकिन शादी के बाद से ही अपने ससुराल बड़कोला के डोंगापाड़ा में रहता था. बाबूलाल अपने ससुराल में हुए सब्जी को लाकर गोलबाजार में बेचता था। बाबूलाल के ससुर गोपीनाथ मुर्मु का कहना है कि आज तड़के बाबूलाल सोकर उठा था उसे सब्जी ले बाजार आना था पर काफी देर तक घर में ना मिलने पर खोज शुरु की गई आखिरकार जंगल मे शव लटके मिलने की खबर मिलने पर पुलिस को सूचित किया तो पुलिस नेशव को बरामद किया. पता चला है कि ससुर गोपीनाथ मुर्णु केवी कलाईकुंडा-2 से बतौर पीजीटी शिक्षक 19 में सेवानिवृत हुए थे उसके पांच बेटियां है सभी का विवाह हो गया है ज्यादातर बेटी व बच्चे गोपीनाथ के पास ही रहता है। शादी के बाद से बाबूलाल भी बड़कोला में रहता था कभी कभार अपने घऱ आता था। बाबूलाल की दो बेटियां है. बाबूलाल की पत्नी व ससुर का कहना है कि बाबूलाल चार महीने पहले आढ़तियों के पास 25 हजार का कर्ज कर चुका था जिसे उसने चुकाया था फिर 10 हजार रु बाबूलाल को बिजनेस करने के लिए पैसे दिए कल वह पत्नी से फिर 13 हजार रु कर्ज होने की बात कह रहा था। इधर बाबूलाल जो कि सात भाईयों में चौथे नंबर पर है उसके छोटे भाई बुधु सोरेन ने खड़गपुर ग्रामीण थाना में बाबूलाल की पत्नी सरोजनी व ससुर गोपीनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है व हत्या का संदेह जताया है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है शिकायत मिली है। अंत्यपरीक्षण रपट आने पर ही पता चल पाएगा क्या हुआ है मामले की जांच जारी है इधर बाबूलाल के भाईयों का कहना है कि शव का चांग्वाल में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पति के वार से पत्नी ढ़ेर


खड़गपुर अनुमंडल के पिंग्ला थाना के उत्तरकुचाईपुर गांव में आज पति बुद्धदेव घोड़ुई ने विवाद होने पर गुस्से से ईंट स पत्नी कृष्णा घोड़ुई के कनपटी के नीचे वार कर दिया जिससे 42 वर्षीय कृष्णा बुरी तरह जख्मी हो गई उसे पिंग्ला ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई पुलिस पति बुद्धदेव को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। पता चला है कि कृष्णा बुद्धदेव को घर से बाहर जाने के लिए मना की तो बुद्धदेव गुस्से में आ वार कर दिया। बुद्धदेव के दो बेटे हैं बड़ा बेटा मुंबई में काम करता है जबकि छोटा बेटा कोलकाता में। घटना की खबर सुन छोटा बेटा विश्वजीत घर पहुंच गया जबकि बड़े बेटा भी मुंबई से रवाना हो गया है।
इधर पारिवारिक विवाद से तंग आकर बेलदा के जोड़ागेड़िया पुलिस फांड़ी के अधीन पातपुर चौक के रहने वाले आशीष जाना नामक 34 वर्षीय युवक ने फंदे में झुल आत्महत्या कर ली पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है. पता चला है कि आशीष का प्रेम विवाह हुआ ता पर दांपत्य कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
The body of a vegetable seller of Golbazar found scorching in the tree, husband brick, wife, husband, husband in custody
The sensation spread in the area after the body of the vegetable seller of Kharagpur, Golbazar was found hanging in the tree. The police has recovered the body and handed over to the family. According to the information, the body of Babulal Soren was found hanging from a jackfruit tree in the forest area near Barkola of Kharagpur local police station. It is learned that Babulal was a resident of Deuli village of Changwal, but since marriage, his in -laws lived in Dongapada in Badkola. Babulal used to bring vegetables in his in -laws and sell it in Golbazar.Babulal’s father -in -law Gopinath Murmu says that Babulal had woke up in the early hours of today, he had to come to the market to take the vegetable, but after not getting the house for a long time, the search was started, finally the police informed the police on receiving the news of the body hanging in the forest. It is learned that father-in-law Gopinath Murnu KV KV Kalaikunda-2 retired as a PGT teacher in 19, he has five daughters, they are married, mostly daughters and children live near Gopinath. After marriage, Babulal also lived in Badkola, sometimes he used to come to his house. Babulal has two daughters. Babulal’s wife and father -in -law say that Babulal had made a loan of 25 thousand near the agents four months ago, which he paid, then 10 thousand rupees, 10 thousand rupees, gave money to Babulal to do business. Here Babulal, who is at number four in seven brothers, his younger brother Budhu Soren has filed a complaint against Babulal’s wife Sarojini and father -in -law Gopinath in Kharagpur Rural Police Station and expressed suspicion of murder. Kharagpur Rural Police Station Incharge says that prima facie a case of suicide seems to have received a complaint. The investigation of the case will be known only after the PM report.
Wife died due to husband’s attack
In uttarkuchipur village of Pingla police station of Kharagpur subdivision, husband Buddhadev Ghorui today attacked the wife Krishna Ghorui under a dispute under the controversy, causing 42 -year -old Krishna to be badly injured, she was taken to Pingla Rural Hospital where she died in custodyIt is questioning.It is learned that Krishna refused to go out of the house, then Buddhadev attracted him. Buddhadev has two sons, the elder son works in Mumbai while the younger son in Kolkata. Hearing the news of the incident, the younger son Vishwajit reached home while the elder son has also left from Mumbai.
Fed up with family dispute here, a 34 -year -old youth named Ashish Jana, a resident of Patpur Chak under the Joragedia police Fandi of Belda, committed suicide in a trap and recovered the police body and is investigating the case. It is learned that Ashish’s love marriage took place, but fed up with married discord and committed suicide.