March 31, 2025

असित पाल बने टीएमसी के टाउन अर्बन कमेटी के सुपरवाइजर, कमेटी voters Scrutiny Wardwise uptodate सर्वे कर अपना रिपोर्ट करेगी पेश

0
IMG_20250329_012152

सर्वाभारतीय तृणमूल कांग्रेस के साधारण संपादक, लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी पिछले 15 मार्च मेगा virtual meeting मे जो जो निर्देश दिया था।

उस निर्देश को अनुसार Town Urban Committee का गठन किया गया, जिसमे खड़गपुर नगर पालिका के सभी ward President, Councillors, शाखा संगठन शामिल होंगे।

 

 

एवं एक supervisor जिन्हे UERS दायित्व निभाएंगे।  Asit Paul के नाम की घोषणा की  सर्वसम्मिती से की गई। कमेटी voters Scrutiny Wardwise uptodate सर्वे कर अपना रिपोर्ट पेश करेंगे।

इस meeting मे तमाम Presidents, councillors, ex-councillors शाखा संघटन के नेतृत्व उपस्थित हुए। President S. सूर्याप्रकाश राव कहा, अभिषेक बनर्जी कहे अनुसार 2026 विधानसभा मे 216 पार करेंगे, 216वा सीट Kharagpur विधानसभा का सीट जीत के दिखाएंगे। Kharagpur शहर के हर घर में TMC, हर दिल मे दीदी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed