ट्रेलर के धक्के से बाईक सवार युवक की मौत, बाल बाल बची पत्नी, सांकवा के पास ज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, एनएच 60 से अज्ञात शव बरामद

 

खड़गपुर, गिट्टा लदे 16 चक्के ट्रेलर के धक्के से बाईक सवार 35 वर्षीय युवक शेख समीर की मौत हो गई जबकि घटना में पत्नी बाल बाल बच गई। जानकारी के अऩुसार खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 4 रहमतनगर के रहने वाले शेख समीर आज सुबह अपने ससुराल गोकुलपुर से पत्नी को लेकर बाईक से आ रहा था तभी वालिपुर के समीप ट्रेलर से टकरा जाने से बाईक सवार शेख समीर की मौत हो गई। जबकि बाईक में पीछे बैठी पत्नी बाल बाल बच गई। पिता शेख शेकू का कहना है कि समीर पेंटिंग का काम कर परिवार का आजीविका चलता था समीर की दो बेटियां है घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

बाईक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत

खड़गपुर ग्रामीण थाना के बाढ़हिंदू गांव के रहने वाले अजित मांडी नामक 23 वर्षीय़ युवक रविवार की रात दक्षिणगेढ़ा की ओर जा रहा था तभी उक्त सड़क पर अज्ञात वाहन से कुचल जाने से अजित की मौत हो गई पुलिस अजित की शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि अजित इकलौता बेटा था व अजित का भी एक बेटा है।

एनएच 60 से अज्ञात शव बरामद

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 से उड़ीसा बाईपास के पास आज खड़गपुर ग्रामीण थाना की पुलिस ने अधेड़ शख्स की शव बरामद की है पता चला है कि उक्त इलाके में ही लोगों ने उसे भिक्षाटन करते देखा था उक्त शख्स की मानसिक हालात भी सामान्य नहीं थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Two died in rd acc, an unidentified body recovered from NH 60

Kharagpur, 35 -year -old young man Sheikh Sameer died due to the shock of the 16 wheel trailer, while his wife narrowly survived the incident. According to the information, Sheikh Sameer, a resident of Ward 4 Rahmatnagar of Kharagpur municipality, was coming from his bike from his in -laws Gokulpur this morning from the bike when sheikh Sameer died after being hit by a trailer near Valipur. While the wife sitting behind in the bike survived narrowly. Father Sheikh Sheku says that Sameer used to work as a family livelihood, Sameer has two daughters, there is mourning in the area due to the incident. After the incident, the driver left the vehicle and escaped. Kharagpur Rural Police Station is seizing both vehicles and investigating the case.

Bike rider dies in road accident

A 23 -year -old youth named Ajit Mandi, a resident of floodhindu village of Kharagpur Rural Police Station, was going towards Dakshingheda on Sunday night when Ajit died after being crushed by an unknown vehicle on the said road and recovered the body of Ajit and investigated the case.It Has been learned that Ajit was the only son and Ajit also has a son.

Unknown body recovered from NH 60

Police of Kharagpur Rural Police Station have recovered the dead body of the middle -aged person near Odisha bypass from National Highway No. 60. The police is investigating the case.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ZIdaXVkMVYQb7, QSmdTLVu2x, U8Ww, OScO79dYemJ, 5iRG, D7wpjYG2M, IbFLwYXu4viaA, RpG9JtAUVZABp, 5zvEbUrSkI, 0uDgb