संत निरंकारी स्वयंसेवकों एवं NSS, खड़गपुर कॉलेज के युवाओं ने खड़गपुर कॉलेज के तालाब की सफ़ाई की, यमुना नदी दिल्ली सहित देशभर के 1600 से भी अधिक स्थानों पर हुआ सफाई‌ अभियान

संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण का शुभारंभ रविवार 23 फरवरी 2025 को परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सानिध्य में यमुना नदी के छठ घाट और आईटीओ दिल्ली पर किया गया ।

 

इस परियोजना का उद्देश्य मानव समाज को जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ।संत निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत खड़गपुर ब्रांच के लगभग 500 निरंकारी स्वयंसेवकों एवं NSS, खड़गपुर कॉलेज के युवाओं ने खड़गपुर कॉलेज के तालाब की सफ़ाई की। संत निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया गया था ।

 

इसका उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है । नदियों, झीलों, तालाबों और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महा अभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की । इसी प्रेरणा के साथ इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न करें ।

 

संत निरंकारी मंडल ब्रांच खड़गपुर के साथ-साथ यह अभियान देश भर में 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया । इस मौके पर स्थानीय सेक्टर इंचार्ज श्री सर्वेश गुप्ता जी ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी का संदेश देते हुए कहा कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़कर जाएं।

 

यह अभियान इस संकल्प का एक साकार स्वरूप है जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ने का कार्य करेगा । इस मौके पर खड़गपुर कॉलेज के प्रिंसिपल एके सामतां, प्रोफेसर डॉक्टर गणेश जी, अरविंद देव जी और वार्ड नंबर 2 के वार्ड काउंसलर जयदेव घोष जी ने पहुंचकर निरंकारी मिशन के सदस्यों का हौसला बढ़ाया और इस महा अभियान का हिस्सा बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *