April 6, 2025

मलिंचा की महिला एथलीट ने 29वां थाईलैंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप -25 में जीते पदक

0
IMG_20250226_012611

मलिंचा की महिला एथलीट ने 29वां थाईलैंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप -25 में जीते पदक

खड़गपुर, मलिंचा की महिला एथलीट नुपुर भट्टाचार्य ने 29वां थाईलैंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप -25 में स्वर्ण व रजत पदक जीत शहर का नाम रोशन किया है. नुपुर ने 4400 मीटर रिले में स्वर्ण व 80 मीटर बाधा दौड़ में रत पदक जीती है। नुपुर ने हबताया कि थाईलैंड में उसने 100 मीटर में भी भाग लिया था पर वह चतुर्थ स्थान पर रहीं हांलाकि दो वर्गों में उसे गोल्ड व सिल्वर मिला. नुपुर ने बताया कि छोटी आयु से ही उसे खेलकूद में रुचि थी पर सांसारिक जीवन के कारण वह स्पोर्ट्स से दूर रही लेकिन सन 19 में मेदिनीपुर में एक राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी होने पर वहां वह भाग ली व 200 व 400 मीटर में भाग ली इसके बाद वह घर में ही लगातार प्रैक्टिस करती रही. नुपुर का कहना है कि परिवार वालों का उसे साथ मिला।

 

29 Thailand Masters Atheletics Championship 2025
Women
4*100 metre Relay-Gold
80 metre Hurdles -Silver

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed