शिवरात्री के अवसर पर शिवालयों में उमड़ी भारी भीड़, भगवान शिव पार्वती की निकली शोभा यात्रा








शिवरात्री के अवसर पर शिवालयों में उमड़ी भारी भीड़, भगवान शिव पार्वती की निकली शोभा यात्रा

खड़गपुर, महाशिवरात्री के अवसर पर शिव मंदिरों व देवालयों मे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विधायक अग्निमित्रपाल व हिरण चटर्जी भी पूजा मेंशमिल हुए।

खड़गपुर शहर के रुपेश्वर, झाड़ेश्वर, खड़गेश्वर, केदारनाथ व अन्य शिव मंदिरो में आज भक्तों की भीड़ रही गाटरपाड़ा शिव मंदिर में महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। नटराज काली मंदिर में भी शिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई।
गोलबाजार शिव शक्ति ब्वायज क्लब की ओऱ से शिवरात्री महोत्सव मनाया जा रहा है। कई लोग संगम से लाए गए गंगाजल से भी स्नान किए ज्ञात हो कि आज कुंभ का अंतिम स्नान हुआ।