सरस्वती पूजा में आउटिंग के लिए निकले 12 छात्र छात्राओं को पुलिस ने किया बरामद, पूजी गई मां सरस्वती, कहीं बंटे भोग तो कहीं पाठ्य सामग्री
खड़गपुर। सरस्वती पूजा में आउटिंग के लिए निकले 12 टीनएजर विद्यार्थियो को पुलिस ने बरामद किया है. पता चला है कि सरस्वती पूजा के दिन बेलदा थाना इलाके से 12 स्कुली छात्र छात्राएं सोमवार को पूजा घूमने के लिए निकले। ये लोग सातबीं से लेकर नौंवी कक्षा के विद्यार्थी है जिनकी उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है। घूमने निकले लोगों में चार छात्रा शामिल थी। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सतर्कता बरती। पता चला है कि ये लोग पहले ट्रेन से क्षीराई फूल के बगीचे देखने गए जहां से वापस बेनापुर आए जहां सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित जलसे में शामिल हुए वहीं रात भर रहने के बाद मंगलवार को बेनापुर इलाके से पुलिस ने इन लोगों की खबर पा बरामद किया. पुलिस की बरामदगी से विद्यार्थियों के परिजनों ने राहत की सांस ली है।
इधर खड़गपुर शहर में सरस्वती पूजा हर्षोल्ल्स से मनाया गया। खड़गपुर शहर के विभिन्न स्कूलों शैक्षणिक प्रतिष्ठानों के अलावा कई जगहों पर सार्वजनिक पूजा भी की गई। खड़गपुर प्रेस क्लब में भी पूजा का आयोजन किया गया।
झोली यंग ब्वायज कल्ब की ओर से भी पूजा का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि 50 विद्यार्थियो को पाठ्य सामग्री बांटी गई। इधर हितकारिणी हाय़र सेंकेंड्री स्कुल में भोग का आयोजन किया गया था।
Leave a Reply