खड़गपुर, आईआईटी के जूनियर लैब सहयक शाकिर अली मोल्ला फंदे से झुलता मिलाष पता चला है कि शाकिर के रुम के दरवाजे खुले थे व सुसाइड नोट लिखा था जिसमें कर्ज के तले दबे होने की बात कही थी। पुलिस सुसाइड नोट बरामद की है व शव को बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है ताकि वीडियोग्राफी की जा सके। ज्ञात हो कि शाकिर साउथ 24 परगना के बिष्णुपुर थाना के शामली गांव का रहने वाला था। लगभग दो साल पहले आईआईटी में नौकरी मिली था वह केमिस्ट्री विभाग में कार्य़रत था। चाचा शहाजुल मोल्ला का कहना है कि जल्द शाकिर का शादी होना था शाकिर बेहतर नौकरी के लिए पढ़ाई भी कर रहा था. शाकिर माता पिता का इकलौता बेटा था जबकि तीन बहनें है जिनकी शादी हो चुकी है। चाचा का कहना है कि कल रात को घऱवालों से बात हुई थी उसने किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था आज सुबह आईआईटी की ओर से फांसी की खबर मिला तो वे लग स्तब्ध रह गए। मां व बहनों का रो रो कर बुरा हाल था। घरवालों को आशँका है कि शाकिर की हत्या कर फंदे में झुला दिया गया व सुसाइड नोट भी फर्जी है। चाचा ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इधर आईआईटी प्रबंधन ने मामले को दुखद बताया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सुसाइड जान पड़ता है अंत्यपरीक्षण रपट आने के बाद ही पता चल पाएगा रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
मथुराकाठी में भी माध्यमिक छात्र फंदे मे झुलता मिला, विजन एकेडेमी स्कुल का था छात्र
खड़गपुर, इधर खड़गपुर शहर के मथुराकाठी रेल इलाके के रहने वाले लगभग 16 वर्षीय पीयूष चिन्ना अपने घर में फंदे में झुलता मिला. पता चला है कि पीयूष के पिता कार ड्राइवर है जबकि मां हाउसवाइफ है। बुधवार को पिता कोलकाता गया हुआ था मां बेटी को ट्यूशन से लाने गई थी तभी एकांत पा घऱ में गमछा से लटक गया ट्यूशन से आने के बाद मां व बेटी पीयूष को झुलते देखा
जिसके बाद स्थानीय लोग पीयूष को चांदमारी असपताल लेगए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन का कहना है कि पीयूष इस साल माध्यमिक देने वाला था स्कुल में एग्जाम चल रहा था शायद वही दबाव में उसने आत्महत्या की। पता चला है कि पीयूष पर पढ़ाई को लेकर घरवालों का कोई दबाव नहीं था पीयूष घटना से पहले अपने दोस्तों से घर के पास मिला था जिसके बाद दोस्त घऱ चले गए व बाद में पीयष फंदे से झुलता मिला। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
मध्यप्रदेश के युवक ने डीजल छिड़क कर आग लगा ली, मौत
खड़गपुर, खड़गपुर ग्रामीण थाना के सादतपुर के अधीन रेशमी मेटालिक्स के पास एक नवनिर्मित मकान में डीजल छिड़क कर राहुल जाटव नामक 20 वर्षीय युवक ने फांस लगा आत्महत्या कर ली।राहुल मध्यप्रदेश के माना राजगढ़ गांव का रहने वाला था। पता चला है कि युवक को ट्रक संख्या RJ-11GD0951 से रेशमी मेटालिक्स के सामान ले मध्यप्रदेश के खंडवा जाना था वह वहान के लिए डीजल लाने के बहाने वहां से गुजरा वह स्थानीय अभिषेक घोष के नए बन रहे मकान में जाकर अपने शरीर में डीजल छिड़क आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई सादतपुर पुलिस युवक का शव अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया।
Indian Institute of Technology, Kharagpur
Statement Regarding the Demise of Mr. Sakir Ali Molla
10th January, 2025, Kharagpur, India: It is with deep sorrow that IIT Kharagpur announces the untimely demise of Mr. Sakir Ali Molla (Employee Code: 22092), a Junior Technician/Junior Laboratory Assistant in the Department of Chemistry.
This morning, Mr. Sakir’s body was found in his residential quarters (G183) on the IIT Kharagpur campus. Upon discovery, the matter was immediately reported to the local police, who are now conducting a thorough investigation into the circumstances surrounding this tragic incident. The institute is fully cooperating with the authorities to ensure a comprehensive inquiry.
Mr. Sakir Ali Molla was a valued member of the IIT Kharagpur community, and his contributions to the Department of Chemistry will be remembered with respect and gratitude.
Counselling services and support mechanisms have already been made available for members of the IIT Kharagpur community. IIT Kharagpur is committed to the well-being and mental health of its students and staff. We urge students and staff to utilize these services whenever needed.
The institute extends its heartfelt condolences to Mr. Sakir’s family, friends, and colleagues during this time of profound loss.
Leave a Reply