March 10, 2025

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, खड़गपुर की छमाही बैठक संपन्न, नराकास खड़गपुर को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे: प्रोफेसर संजय चतुर्वेदी

0
IMG_20250103_151307

नराकास की छमाहीं बैठक 2 जनवरी 2025 को आइ आइटी खड़गपुर के गार्गी सभागार में संपन्न हुई।
इस अवसर पर केन्द्र सरकार के कार्यालय एवं उपक्रमों से कार्यालय प्रमुख एवं राजभाषा के पदाधिकारी इस बैठक में सम्मिलित हुए।

 

मुख्य अतिथि श्री वी सेनगुप्त ने राजभाषा कार्यान्वयन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की।
मूल पत्राचार, हिन्दी में प्राप्त पत्रों के उत्तर एवं धारा 3/3 के कागजातों को द्विभाषी में जारी किये जाने के बारे में व्यावहारिक कठिनाइयों एवं समाधान भी उन्होंने सुझाए।

 

श्री प्रभात कुमार गुप्त ने भाषा प्रशिक्षण पर एक प्रस्तुति दी जिसमें प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम, इस संबंध में संवैधानिक नियम, राष्ट्रपति के आदेश, प्रोत्साहन पुरस्कार पर चर्चा उन्होंने की।श्री हेमन्त यादव राजभाषा अधिकारी आइ आइ टी भुवनेश्वर ने राजभाषा कार्यान्वयन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक प्रस्तुति दी जिसमें उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक की सहायता से अनुवाद एवं कार्यान्वयन का काम आसान किया जा सकता है। एवं कार्यान्वयन का काम आसान किया जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. संजय चतुर्वेदी ने की। निदेशक महोदय के प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने सभा को संबोधित किया और कहा कि नगर के सभी कार्यालयों के सहयोग से हम सब नराकास खड़गपुर को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डा राजीव कुमार रावत ने किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

 

f1
श्री रंजीत कुमार ठाकुर प्रशासनिक अधिकारी आइ आइ टी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *