खड़गपुर, हादसों के बीच हुआ नववर्ष का स्वागत।
अलग अलग घटनाओं में कुल पांच लोगों की जानें चली गई जबकि कई अन्य जख्मी हो गए। नववर्ष की पूर्व संध्या में मंगलवार की रात से ही लोग नववर्ष का स्वागत अपने अपने तरीके से किया कहीं माईक बजाकर खुशी का इजहार किया गया तो कई जगहों पर नववर्ष सेलिब्रेशन का भी आयोजन किया गया था। जहां गीत नृत्य के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया। खड़गपुर रेलवे गार्डेन, हिजली इको पार्क, कंसावती नदी सहित आसपास के पिकनिक स्पाट में भारी भीड़ उमड़ी।दीघा में भी भारी संख्या में पर्यटक उमड़े
इस बीच सड़क हादसों में चार लोगं के जान गंवाने की खबर है. जबकि एक महिला का शव दीघा के होटल से बरामद हुआ है ।
पता चला है कि आसनसोल से 31 तारीख की रात दीघा में नव वर्ष मनाने पहुंचे थे आज सुबह होटल के कमरे से महिला की लाश बरामद हुई है जबकि पति को पुलिस गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार दांतन थाना के रेनजुरा गांव के 19 वर्षीय युवक तूफान मंडल की नानी का मंगलवार की शाम श्राद भोज था जहां जेनेरेटर में डीजल लेने के लिए अपने दोस्त के साथ बाईक में जा रहा था तभी अज्ञात ट्रैक्टर ने कथित तौर पर टक्कर मार जिससे बाईक चालक तूफान की मौत हो गई जबकि एक अन्य का एगरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पता चला है कि तूफान बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था व कोलकाता के सरकारी कालेज में पढ़ाई कर रहा था अपने माता पिता के एकमात्र संतान तूफान काफी मेरिटोरियस स्टूडेंट्स था।
इधर बालू ढ़ो रहे मशीन ट्राली के पलट जाने से ट्राली चालक मंगल टुडु की नववर्ष की सुबह मौत हो गई घटना के बाद मंगल चांदमारी ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। शादीशुदा मंगल की तीन बेटियां है डेबरा थाना के भोगपुर के रहने वाले मंगल काम कर परिवार का आजीविका चलाता था।
इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के बलरामपुर के पास घटी सड़क दुर्घटना में जुगल शीट नामक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिक पता चला है कि जुगल भाड़े में लारी चलाता था कल रात को वह खलासी के साथ भारी वाहन अपने मालिक को दे वापस अपने घर पिंग्ला थाना के दुजीपुर की ओर जा रहा था तभी उक्त घटना घटी घायल खलासी का इलाज चल रहा है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर बुधवार की रात गुड़गुड़ीपाल थाना इलाके में बुलेट के धक्के से सुनिर्मल सेन नामक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई पता चला है कि सुनिर्मल स्थानीय क्लब से अपने घर की ओर जा रहा था तभी उक्त घटना घटी।
इधर सालबनी थाना के गोबरु बाजार इलाके में सीमेंट लदे ट्रक के अनियंत्रित होकर एक चाय दुकान में घुस गया जिससे चाय विक्रेता दीपाली सिंह व ट्रक चालक बुरी तरह हाथ हो गया दोनों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ।
Leave a Reply