मलिंचा में लगेगा एक्यूआई मशीनः एसडीओ पाटिल, प्रदूषण को लेकर पहली बार हुआ त्रिपाक्षिक बैठक 

Click link

https://youtu.be/4cnVs3i7uzE?si=zWPaimRD_-EYLwxq

✍️रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर, खड़गपुर शहर में कुल 13 एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीन लगाए जा चुके हैं जबकि मलिचा में भी एक्यूआई मशीन लगाने की योजना है चूंकि इसके लिए बिजली की भी आवश्यकता होती है इसलिए अतुलमुनी हायर सेकेंड्री स्कुल व आसपास के इलाको को लेकर विवेचना की जा रही है यह कहना है खड़गपुर के एसडीओ अशोक राव पाटिल का। एसडीओ ने मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि खड़गपुर शहर के प्रदूषण को लेकर  बैठक की गई जिसमें प्रदूषण बोर्ड, फैक्ट्री प्रतिनिधि व प्रदूषण निवारण समिति के पदाधिकारी उपस्थि थे। प्रदूषण बोर्ड की ओर से इनवायरोमेंटल अधिकारी शिशिर मंडल,  रेशमी ग्रुप जी.एम. अभिजीत रॉय, ओड़िसा मेटालिक्स के प्रतिनिधि तथा प्रदूषण निवारण समिति से अनिल दास, देबाशीष दे व अन्य लोग थे। एसडीओ पाटिल ने कहा कि प्रदूषण बोर्ड के कार्यालय खड़गपुर में खोलने के लिए खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक में जगह चिन्हित किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि फिलहाल एक्यूआई लेवल खड़गपुर में 150 के आसपास है जो कि ठंड के दिनों को देखते हुए माडरेट हैं। उन्होने कहा कि फैक्ट्री को जल छिड़काव व अन्य उपाए को समुचित तरीके से करने को कहा गया है ताकि लोगों को असुविधा ना हो। एसडीओ ने कहा कि खड़गपुर व आसपास के प्रदूषण को लेकर विशेषज्ञों को लेकर अध्ययन कराने पर विचार कर  है जिसमें आईआईटी की भी मदद ली जा सकती है।

 

एनवायरोमेंटल अधिकारी शिशिर मंडल ने कहा कि आसपास के इलाकों में बड़े पत्ते वाले पेड़ लगाने चाहिए जो कि धूल को ज्यादा अवशोषित करती है व प्रदूषण नियंत्रण में सहायक है।

अनिल दास ने कहा कि नागरिकों ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड पर लिखकर सामूहिक पत्र भेज रही है।

 

AQI machine will be installed in Malancha: SDO Patil, tripartite meeting held for the first time regarding pollution

Raghunath Prasad Sahu

Kharagpur, A total of 13 Air Quality Index machines have been installed in Kharagpur city while there is a plan to install AQI machine in Malicha also. Since it also requires electricity, Atulmuni Higher Secondary School and surrounding areas are being discussed. This is what Kharagpur SDO Ashok Rao Patil has to say. The SDO said the above things while talking to the media. He said that a meeting was held regarding the pollution of Kharagpur city in which pollution board, factory representatives and pollution prevention committee officials were present. On behalf of the Pollution Board, Environmental Officer Shishir Mandal, Reshmi Group GM. Abhijeet Roy, representative of Orissa Metallics and Anil Das, Debashish De and others from Pollution Prevention Committee were there. SDO Patil said that a place is being identified in Kharagpur rural block to open the office of Pollution Board in Kharagpur. He said that at present the AQI level in Kharagpur is around 150, which is moderate considering the cold days. He said that the factory has been asked to take water sprinkling and other measures properly so that people do not face inconvenience. The SDO said that we are considering conducting a study with experts on the pollution in Kharagpur and surrounding areas, in which the help of IIT can also be taken.

 

Environmental Officer Shishir Mandal said that trees with big leaves should be planted in the surrounding areas which absorb more dust and are helpful in controlling pollution.

Anil Das said that citizens are sending mass letters written on postcards to the Chief Minister of the state for pollution control.

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *