टमनीषा झा, खड़गपुरः- दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर में स्थित बहुविषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु छात्रावास के प्रांगण में प्रशिक्षुओं के मध्य शरद कालीन खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन वरिष्ठ छात्रावास संरक्षक रंजन कुमार की निगरानी में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 16 दिसम्बर को निदेशक विमल टोपनो के कर कमल द्वारा किया गया तथा वहां मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक के अलावा उप प्राचार्य, संजय कुमार आनंद भी उपस्थित हुए तथा दोनों ने बैडमिंटन एवं कैरम को खेल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
19 दिसम्बर को उपविजेता और विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया। निदेशक विमल टोपनो ने प्रतिभागियों को यह संदेश दिया कि खेल-कूद जीवन का हिस्सा क्योंकि खेल-कूद के माध्यम से ही व्यक्ति फिट एवं स्वस्थ रह सकता है। स्वास्थय ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो सुखी रहेंगे। इन्हीं मंत्रों के साथ प्रतियोगिता का अंत हुआ।
sports competition was organized in the Multidisciplinary Regional Training Institute located in Kharagpur.
Manisha Jha, Kharagpur:- Sports Competition 2024 was organized among the trainees in the premises of the trainee hostel of Multidisciplinary Regional Training Institute located in Kharagpur of South Eastern Railway under the supervision of Senior Hostel Warden Ranjan Kumar. The competition was inaugurated on 16th December by Director Vimal Topno’s Kar Kamal and apart from the Director, Vice Principal Sanjay Kumar Anand was also present as the chief guest and both of them started the competition by playing badminton and carrom.
On December 19, prizes were awarded to the runner-up and winning teams. Director Vimal Topno gave the message to the participants that sports are a part of life because only through sports a person can remain fit and healthy. Health is the biggest asset of man. If you remain healthy, you will be happy. The competition ended with these mantras.
Leave a Reply