समीरा ने कथक के माध्यम से दर्शको का लिया मन मोह

खड़गपुर, डा. समीरा कोसर ने कथक के माध्यम से दर्शको का मन मोह लिया। ज्ञात हो क प्राचीन कला केंद्र, चडीगढ़ की ओर से सुरबहार संगीत महाविद्यालय खड़गपुर के सहयोग से रविवार की शाम शहर के गोलबाजार रबिंद्र इंस्टीट्यूट में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें समीरा ने कथक की प्रस्तुति दी नृत्य के माध्यम से चंडागढ़ से आई समीरा ने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक को दर्शाया। दर्शकों ने ताली गी गड़गड़ाहट से समीरा की कला को सराहा।

 

उसके बाद कोलकाता से आई कलाकार सोहिनी राय चौधरी ने वोकल व रंजीत सेनगुप्ता ने सरोद के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया।

 

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन एसआरपी देबश्री सान्याल ने किया। बनर्जी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्राचीन कला केंद्र की तारीफ की। प्राचनी कला केंद्र के सचिव सजल कोसर ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर बतौर गेस्ट आफ आनर वरिष्ट पत्रकार अंशुप्रतीम पाल उपस्थित थे।

 

Kharagpur, Dr. Sameera Kosar enthralled the audience through Kathak. It may be noted that a classical music program was organized by the Center for Ancient Arts, Chandigarh in collaboration with Surbahar Music College, Kharagpur on Sunday evening at Golbazar Rabindra Institute in the city, in which Sameera, who came from Chandagarh, presented Kathak through dance. Showed from childhood to old age. The audience appreciated Sameera’s art with thunderous applause.

After that, artist Sohini Rai Chaudhary from Kolkata demonstrated her art through vocal and Ranjit Sengupta demonstrated her art through sarod.

Earlier the program was inaugurated by SRP Debashree sanyal. She praised the Center for Ancient Arts for organizing the event. Sajal Kosar, Secretary of Prachni Kala Kendra welcomed the guests. On this occasion, senior journalist Anshupratim Pal was present as the guest of honour.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *