Home education *श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1 आईआईटी खड़गपुर में वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन समारोह

*श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1 आईआईटी खड़गपुर में वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन समारोह

0
*श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1 आईआईटी खड़गपुर में वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण,  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन समारोह

*श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1 आईआईटी खड़गपुर में वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण का दूसरा चरण संपन्न ।*

केंद्रीय विद्यालय संगठन कोलकाता संभाग के सहायक आयुक्त श्री अमित वैद्य के नेतृत्व में एक दल ने विद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक एवं शिक्षकों ने निरीक्षण दल का औपचारिक स्वागत किया । श्री संग्राम बनर्जी प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 खड़गपुर, श्री अभिषेक त्रिपाठी प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 कलाइकुंडा, श्री प्रमोद बारिक उप प्राचार्य, श्रीमती प्रतिमा बेहरा ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों को विषय के बारे में अनेक सूक्ष्म जानकारियां दी। सहायक आयुक्त श्री अमित वैद्य ने बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ में विचार-विमर्श किया और उन्हें अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए नियमित अध्ययन और अभ्यास के लिए सुझाव दिए। निरीक्षण के पश्चात शिक्षकों एवं अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें निरीक्षण दल के अधिकारियों ने कक्षाओं के अवलोकन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अपने विचार रखे, बोर्ड परीक्षा में गुणात्मक परिणाम हेतु अनेक सुझाव दिए जिसे विद्यार्थियों पर लागू करने की आवश्यकता है नियमित अभ्यास, अच्छा खान-पान, समय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच में संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। निरीक्षण दल ने विद्यालय की सभी गतिविधियों की सराहना की। प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने सभी शिक्षकों और निरीक्षण दल का आभार व्यक्त किया ।

 

*पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन समारोह*

5 दिसंबर 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी (आरएसबीवीपी), “एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी” विषय के तहत आयोजित एक प्रमुख विज्ञान प्रदर्शनी, एक भव्य समारोह के रूप में संपन्न हुई।
3 से 5 दिसंबर, 2024 तक आयोजित इस कार्यक्रम में कोलकाता संभाग के 62 केंद्रीय विद्यालयों से 450 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 280 लड़के और 170 लड़कियाँ थीं, विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने तथा विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण रहा ।
5 दिसंबर को सेमिनार का फाइनल राउंड हुआ 106 छात्रों में से 2 को प्रतियोगिता के अगले स्तर के लिए चुना गया। कुल 344 छात्रों ने सात उप-विषयों के तहत अपनी अभिनव परियोजनाओं और मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिसमें 22 परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है । प्रत्येक उप-विषय से तीन प्रतिभागियों को आगामी दौर राष्ट्र स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा ।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ पी एस राव के अलावा अन्य प्रोफेसरगण निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे भौतिक विज्ञान के अध्यापक श्री शोविक बरुआ ने तीन दिवस तक चलने वाले इस कार्यक्रम का प्रतिवेदन विवरण प्रस्तुत किया अनुरक्षण शिक्षक और प्रतिभागियों के द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया श्रीमती साथी मजूमदार और नवनीता दास ने परिणाम की घोषणा की । मुख्य अतिथि प्रोफेसर राव और प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के लिए बधाई दी । कार्यक्रम के अंत में साथी मजूमदार ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया । राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन मुकीन खान पीजीटी हिंदी के द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here