10,000 गैर-एसी कोचों के निर्माण की योजना, दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2024 की दूसरी बैठक

 

2019-20 से 2023-24 के दौरान भारतीय रेलवे के बेड़े में 6511 नए जनरल कोच जोड़े गए

भारतीय रेलवे द्वारा जनरल क्लास और स्लीपर क्लास कोचों सहित 10,000 गैर-एसी कोचों के निर्माण की योजना बनाई गई है

 

पिछले पांच वर्षों यानी 2019-20 से 2023-24 में भारतीय रेलवे के बेड़े में कुल 6511 नए जनरल कोच जोड़े गए हैं।

अमृत ​​भारत सेवाएँ

भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत सेवाएं शुरू की गई हैं, जिनमें आधुनिक अत्याधुनिक तकनीक है, जो झटका मुक्त यात्रा के लिए सेमी-परमानेंट कप्लर्स, हॉरिजॉन्टल स्लाइडिंग विंडो, फोल्डेबल स्नैक टेबल और बोतल होल्डर, मोबाइल होल्डर आदि जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस हैं। (आईआर)।  वर्तमान में, 4 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएँ। 15557/58 दरभंगा-आनंद विहार (टी) एक्सप्रेस और 13433/13434 मालदा टाउन – एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा, अमृत भारत सेवाओं सहित ट्रेन सेवाओं की शुरूआत, आईआर पर यातायात औचित्य, परिचालन व्यवहार्यता, संसाधनों की उपलब्धता आदि के अधीन एक चालू प्रक्रिया है।

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की संरचना के संबंध में मौजूदा नीति, 22 कोचों की ट्रेन में 12 (बारह) सामान्य श्रेणी और स्लीपर क्लास के गैर-एसी कोच और 08 (आठ) एसी-कोचों का प्रावधान करती है, जिससे यात्रियों के लिए बेहतर आवास उपलब्ध होता है। सामान्य और गैर-एसी स्लीपर कोच का उपयोग करना। वर्तमान में ट्रेन सेवाओं को चलाने के लिए उपयोग किए जा रहे कोचों की कुल संख्या में से दो-तिहाई गैर-एसी हैं, और एक-तिहाई एसी वेरिएंट हैं। बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, आईआर ने जनरल क्लास और स्लीपर क्लास कोच सहित 10,000 गैर-एसी कोच बनाने की योजना बनाई है।

उत्पन्न वहन क्षमता विभिन्न कारकों पर निर्भर होती है जिसमें मार्ग, सेवा की आवृत्ति आदि शामिल हैं।

यह जानकारी रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*****

 

Ministry of Railways

6511 new general coaches added to Indian Railways fleet during 2019-20 to 2023-24

Manufacturing of 10,000 non-AC Coaches including General Class and Sleeper Class Coaches planned by Indian Railways

 

Posted On: 26 JUL 2024 7:14PM by PIB Delhi

Total 6511 new general coaches have been added to the Indian Railways fleet over the past five years i.e. 2019-20 to 2023-24.

Amrit Bharat services

Amrit Bharat services, which have modern State-of the Art technology are equipped with advanced features like Semi-Permanent couplers for jerk free travel, horizontal sliding windows, foldable snack table and bottle holders, mobile holders etc., have been introduced by Indian Railways (IR).  At present, 4 Amrit Bharat Express services viz. 15557/58 Darbhanga–Anand Vihar(T) Express and  13433/13434 Malda Town – SMVT Bengaluru Express, are being operated over the Indian Railways network. Besides, introduction of train services, including Amrit Bharat services, is an on-going process on IR subject to traffic justification, operational feasibility, availability of resources etc.

The extant policy regarding composition of Mail/Express trains, provide for 12 (Twelve) General class & Sleeper class non- AC coaches and 08 (eight) AC-Coaches, in a train of 22 coaches, thereby providing for greater accommodation for the passengers using General and non-AC Sleeper Coaches. Of the total number of Coaches being presently utilised for running of train services, two-third are non-AC, and one-third are AC variants. Keeping in view increased demand, IR has planned to manufacture 10,000 non-AC Coaches including General Class and Sleeper Class Coaches.

The carrying capacity generated is dependent on various factors which include route, frequency of service etc.

This information was given by the Minister of Railways, Information & Broadcasting and Electronic & Information Technology, Shri Ashwini Vaishnaw in a written reply to a question in Rajya Sabha today.

*****

 

दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2024 की दूसरी बैठक श्री अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके अलावा, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए।

इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी । महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिसपर अमल किया जायेगा । मुख्यालय और मंडलों में राजभाषा के कार्यशाला एवं हिंदी टिप्पण एवं वाक्य प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए महाप्रबंधक महोदय ने सराहना की । उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने का भी निर्देश दिया। जो कर्मचारी हिंदी में प्रशिक्षित नहीं हैं उन्हें यथाशीघ्र प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। ई-ऑफिस में हिंदी में छोटी – छोटी टिप्पणी देने का भी निर्देश दिया, जिससे राजभाषा का प्रचार-प्रसार हो ।

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री पी. सी. डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।

******

फोटो कैप्शन : श्री अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2024 की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *