जून ने अग्निमित्रा को 27 हजार 191 वोटों से दी शिकस्त, जून के जीत का श्रेय ममता व अभिषेक को दिया, अग्निमित्रा ने कहा कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न बंद होनी चाहिए 

 

मेदिनीपुर की विधायक जून मालिया भाजपा प्रतयाशी अग्निमित्रा पाल को 27 हजार 191 वोटों से हरा मेदिनीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई। शुरुआती रुझान में अग्निमित्रा ने बढ़त बनाई थी पर बाद में जून अग्निमित्रा से काफी आगे निकल गई हांलाकि बाद में जीत- हार के अंतर को कुछ कम कर पाई आखिरकार 27, 191 वोटों से अग्निमित्रा को हार का सामना करना पड़ा। 

 

जीत के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए जून ने जीत का श्रेय ममता बनर्जी व अभिषेक को दिया उन्होने कहा कि जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया उन सभी लोगों की जय है। 

 

 

 

 अग्निमित्रा ने जून को जीत की बधाई दी व कहा कि वह जनता के फैसले को स्वीकारती है। वह पहले भी कार्य़कर्ता के साथ थे व अभी भी है व आगे भी रहेगी पुलिस अन्याय की तो वह प्रतिवाद करेगी।  वह जनता के फैसले को स्वीकारती है।

 

 

 अग्निमित्रा को खड़गपुर सदर व एगरा विधानसभा से लीड मिली जबकि जून को बाकी के पांच यानि दांतन केशियाड़ी, नारायणगढञ, खड़गपुर लोकल व मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्र से लीड मिली। एगरा से अग्निमिश्रा को 8998 वोट से लीड मिली जबकि खड़गपुर सदर से 21. 906 वोटों से जून से लीड मिली। जबकि जून ने सर्वाधिक लीड खड़गपुर ग्रामीण विधानसभा से ली जिसमें कुल 32238 वोटं की लीड मिली.

 

 

जबकि नारायणगढ़ से 10 हजार 614, केशियाड़ी से 7782  दांतन से 6334 वोट से लीड जून को मिली जबकि सबसे कम मेदिनीपुर विधानसभा इलाके से लीड मिली 2170। जून को एगरा से कुल वोट 1,09, 357, दांतन से 96,274 केशियाड़ी से 1 लाख दो हजार 841 खड़गपुर सदर से 65 हजार 816, नारायणगढ़ से 1 लाख 6 हजार 437, खड़गपुर ग्रामीण से 1 लाख 8 हजार 911, मिदनापुर से 1लाख 9 हजार 926 मत मिले जबकि अग्निमित्रा को एगरा से 1 लाख 18 हजार 355, दांतन से 89940, केशियाड़ी से 95059, खड़गपुर सदर से 87722, नारायणगढ़ से 95823, खड़गपुर ग्रामीण से 76673 व मिदनापुर विधानसभा से 1 लाख 7 हजार 756 मत मिले।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *