Home crime माकपा ने आईआईटी खड़गपुर में हो रहे छात्रों के अस्वाभाविक मौत के खिलाफ को लेकर किया प्रदर्शन, निदेशक और सुरक्षा अधिकारी का जलाया पुतला

माकपा ने आईआईटी खड़गपुर में हो रहे छात्रों के अस्वाभाविक मौत के खिलाफ को लेकर किया प्रदर्शन, निदेशक और सुरक्षा अधिकारी का जलाया पुतला

0
माकपा ने आईआईटी  खड़गपुर में हो रहे छात्रों के अस्वाभाविक मौत के खिलाफ को लेकर किया प्रदर्शन, निदेशक और  सुरक्षा अधिकारी का जलाया पुतला

 

आईआईटी खड़गपुर के छात्र फैज़ान अहमद की 14 अक्टूबर, 2022 और देविका पिल्लई की 17 जून, 2024 को आईआईटी परिसर में   हुए  अस्वाभाविक  मौत के खिलाफ माकपा की ओर से आज विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन कारियों ने निदेशक प्रोफेसर वीके तिवारी और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की गई व दोनों का पुतला जलाया गया।

उच्च न्यायालय की निगरानी में तुरंत सीबीआई को जांच सौंपी जाए और दोषियों को गिरफ्तार कर सजी दी जाए।

 

सीपीआई (एम) नेती  दास, सबुज घोराई, स्मृतिकाना देबनाथ और हरेकृष्ण देबनाथ ने ,आंदोलन का नेतृत्व किया।

ज्ञात हो  कि उक्त मुद्दे पर बीते दिनों आई एन टी टी यू सी  व एटक भी विरोध प्रदर्शन कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here