खड़गपुर नगरपालिका के 35 वार्डों में से 31 पर रहा बीजेपी का कब्जा, वार्ड 27 में टीएमसी ने किया उलटफेर, टीएमसी को सर्वाधिक लीड वार्ड 4 से व भाजपा को वार्ड 25 से
रघुनाथ प्रसाद साहू/ 9434243363
खड़गपुर। लोकसभा चुनाव में खड़गपुर विधानसभा इलाके में टीएमसी ने भाजपा के लीड को खत्म करने में काफी जोर लगाया था जिसमें कमोबेश वे सफल भी रहे वार्ड 27 में पिछले बार के मुकाबले टीएमसी ने लीड ले ली। पिछले बार खड़गपुर नगरपालिका के 35 वार्डों में से 32 वार्डों में बीजेपी का कब्जा था जो कि इस बार घटकर 31 हो गया। तृणमूल ने कुल चार वार्ड में बढ़त बनाई। मुस्लिम बहुल इलाके वार्ड संख्या 3, 4 व 5 में टीएमसी ने बढ़त बनाई जबकि खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार, देबाशीष चौधरी, जौहर पाल व रबिशंकर पांडे, प्रबीर घोष सहित टीएमसी के अन्य दिग्गजों के वार्ड में टीएमसी को करारी शिकस्त मिली।
ज्ञात हो कि वार्ड 1 में बीजेपी को टीएमसी पर कुल 1429 मतो की लीड मिली। वार्ड 2 में बीजेपी को कुल 1043 वोट की लीड मिली जबकि तृणमूल को वार्ड 3 में 2080 वोट की लीड वार्ड 4 में तृणमूल को 9440 वोट की लीड मिली. वार्ड 5 में 1339 वोट की लीड टीएमसी को लीड मिली। जबकि प्रदीप के वार्ड 6 में भाजपा को 446 वोट की लीड मिली। वार्ड 7 चेयरपर्सन कल्याणी के वार्ड में भाजपा ने 835 वोट की लीड बनाई। वार्ड 8 में भाजपा ने 951 मतों से लीड ली .
प्रबीर के वार्ड 9 में 836 मतो की लीड भाजपा ने बनाई। वार्ड 10 हरीश के वार्ड में भाजपा ने 1441 की लीड ली। वार्ड 11 में भाजपा ने 1277 वोटों की लीड ली। वार्ड 12 में भाजपा ने 1880 वोट की लीड ली। वार्ड 13 नागेश के वार्ड में भाजपा ने कुल 2089 की लीड ली जो कि रेल इलाके के 8 वार्डों में सर्वाधिक लीड है। वार्ड 14 रीता शर्मा के वार्ड में भाजपा ने 1198 वोटों की लीड ली। वार्ड 15 में भाजपा ने 999 वोट की लीड ली। वार्ड 16 अभिषेक के वार्ड में 1262 की लीड भाजपा ने बनाई।
वार्ड 17 मुनमुन के गढ़ में भाजपा को 1478 मतो की लीड मिली। वार्ड 18 पूजा के वार्ड में 2060 की लीड भाजपा ने बनाई। वार्ड 19 राजू गुप्ता के वार्ड में 1567 वार्ड 20 में भाजपा ने 1358 की लीड ली। वार्ड 21 में भाजपा ने 1085 की लीड ली। वार्ड 22 मधु कामी के वार्ड में भाजपा को टीएमसी ने कड़ी टक्कर दी हांलाकि भाजपा यहां से भी 187 मतों से लीड लेने में कामयाब रही। वार्ड 23 में भाजपा ने 1835 की लीड ली। वार्ड 24 में भाजपा ने 1563 की लीड ली।
वार्ड 25 में भाजपा को 2161 मतों की लीड ली जो कि भाजपा की ओर से बनाए गए सर्वाधिक लीड है ज्ञात हो कि उक्त वार्ड फिलहाल टीएमसी के कब्जे में है पर यहां कभी भाजपा नेता गौतम भट्टाचार्य व बेलारानी अधिकारी ने राज किया है। वार्ड 26 में अनुश्री के वार्ड में भाजपा को 999 मतो की लीड मिली।
वार्ड 27 में दिखा उलटफेर
वार्ड 27 में रोहन दास के वार्ड में टीएमसी उलटफेर करने में कामयाब रही व भाजपा पर 296 मतों से लीड बनाने में कामयाब रहे ज्ञात हो कि इसी वार्ड के सुपरवाईजर ट्रेनिंग स्कुल में अग्निमित्रा को टीएमसी के विरोध का सामना करना पड़ा था अग्निमित्रा मतदान स्थल मं पहुंचने पर टीएमसी ने गो बैक का नारा लगाते हुए काफी हंगामा मचाया था व रेल प्रशासन की ओर से गरीब बस्ती को उजाड़ने का आरोप लगा टीएमसी ने डीआरएम बंगले का घेराव किया था व बोगदा इलाके जो कि वार्ड 26 व 27 के सीमांत इलाके है यहां जीएम के दौरे का विरोध जताया था।
वार्ड 28 जो कि रबिशंकर पांडे का गढ़ रहा है यहां भाजपा ने 965 की लीड ली। वार्ड 29 में भाजपा ने 276 की लीड ली। वार्ड 30 में जिसमें आईआईटी है भाजपा ने 267 मतों की लीड ली। वार्ड 31 यानि बड़ा आयमा में भाजपा ने 950 की लीड ली।
वार्ड 32 में भाजपा ने 1492 की लीड बनाई ज्ञात हो कि यहां कभी सनातन यादव का कब्जा था फिलहाल मुकेश हुमने पार्षद है जो कि भाजपा की टिकट पर चुनाव जीत टीएमसी में चले गए थे लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले शुभेंदु के हाथों फिर से कमल थाम लिया था हांलाकि उसके बाद पार्टी कार्यालय पर कब्जे को लेकर टीएमसी व भाजपा के बीच काफी हंगामा हो गया था हांलाकि टीएमसी पार्टी कार्य़ालय में कब्जा करने में कामयाब रही लेकिन भाजपा ने 1492 मतों से लीड बना ली।
हिरण के वार्ड में भी भाजपा को बढ़त
वार्ड 33 में हिरण के वार्ड में भाजपा ने 542 मतों से लीड ली टीएमसी हिरण पर काम ना करने का आऱोप लगाती रही है पर लोगों ने फिर से भाजपा को ही चुना। ज्ञात हो कि वार्ड 3 व 35 जो कि तालबगीचा इलाके में आते हैं यहां जौहर पाल का कब्जा रहा है। वार्ड 35 में टीएमसी ने टफ फाइट दिया हांलाकि भाजपा 93 मतो से लीड ले ली। इसी तरह वार्ड 34 जो कि अपूर्व घोष का इलाका है यहां भी टीएमसी ने अच्छी फाइट दी हांलाकि भाजपा ने 65 मतों से लीड बना ली। कुल मिलाकर भाजपा को खड़गपुर नगरपालिका इलाके से 86 हजार 753 मत मिले जबकि टीएमसी को 65 हजार 283 यानि अग्निमित्रा ने जून पर कुल 21, 470 मतो से लीड ली इसके बावजूद अग्निमित्रा को मतों से शिकस्त मिली।
सन 19 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के दिलीप व टीएमसी के मानस भुईंया को खड़गपुर विधानसभा में मिले वोट की रपट हू बहू पेश कर रहे हैं जिसे पाठक 24 के मत से तुलनात्मक विश्लेषण कर सकते हैं।
खड़गपुर नगरपालिका के 35 वार्डों में से 32 पर रहा बीजेपी का कब्जा
भाजपा का होगा नगरपालिका पर कब्जाः प्रेमचंद झा
फिर से बनाएंगे बोर्डः रबिशंकर पांडे
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के 35 वार्डों में से 32 वार्डों में बीजेपी का कब्जा रहा जबकि सिर्फ तीन वार्ड में तृणमूल ने बढ़त बनाई वहीं वाममोर्चा व कांग्रेस को क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। मुस्लिम बहुल इलाके वार्ड संख्या 3, 4 व 5 में टीएमसी ने बढ़त बनाई जबकि खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार, देबाशीष चौधरी, जौहर पाल व रबिशंकर पांडे सहित टीएमसी के अन्य दिग्गजों के वार्ड में टीएमसी को करारी शिकस्त मिला। ज्ञात हो कि वार्ड 1 में बीजेपी को कुल 2497 वोट मिले जबकि तृणमूल को 1055 वोट मिले। वार्ड 2 में बीजेपी को कुल 2351 वोट मिले जबकि तृणमूल को 1227 वोट आए वार्ड 3 में तृणमूल को कुल 2618 वोट के साथ प्रथम स्थान पर रही जबकि भाजपा को 1334 वोट मिले वार्ड 4 नगरपालिका के उप पौरपिता शेख हनीफ के वार्ड में तृणमूल को कुल 7743 वोट मिले जबकि भाजपा को 386 वोट मिले वार्ड 5 नफीसा खातून के वार्ड में तृणमूल को 3112 वोट मिले जबकि भाजपा को 2203 वार्ड 6 में भाजपा को कुल 2365 वोट मिले जबकि तृणमूल को 1505 वार्ड 7 कल्याणी घोष के वार्ड में भाजपा को कुल 2294 वोट मिले जबकि तृणमूल 1314 वोट वार्ड 8 दीपेंदु पाल के वार्ड में भाजपा को कुल 2606 वोट मिले जबकि तृणमूल को 1071 वार्ड 9 में भाजपा को 3286 वोट व तृणमूल को 841 वार्ड 10 में भाजपा को 3262 वोट, तृणमूल को 1105 वार्ड 11 में भाजपा को 2519 वोट, तृणमूल को 1061 वार्ड 12 में भाजपा को 3343 वोट, तृणमूल को 708 वार्ड 13 में भाजपा को 3209 वोट, तृणमूल को 995, वार्ड 14 कांग्रेस के रीता शर्मा के वार्ड में भाजपा को 1933 वोट, तृणमूल को 720 वार्ड 15 टीएमसी के अंजना साखरे के वार्ड में भाजपा को 2596 वोट, तृणमूल को 515 वार्ड 16 में भाजपा को 2856 वोट, तृणमूल को 589 वोट, वार्ड 17 में टीएमसी के देबाशीष चौधरी के वार्ड में भाजपा को 2934 वोट, तृणमूल को 1304, वार्ड 18 टीएमसी के ए. पूजा के वार्ड में भाजपा को 3772 वोट, तृणमूल को 862, वार्ड 19 के टीएमसी के सुनीता गुप्ता के वार्ड में भाजपा को 2777 वोट, तृणमूल को 882, वार्ड 20 चेयरमैन प्रदीप सरकार के वार्ड में में भाजपा को 2530 वोट, तृणमूल को 1223 वार्ड 21 में भाजपा को 2735 वोट, तृणमूल को 845, वार्ड 22 में कांग्रेस के मधु कामी के वार्ड में भाजपा को 2915 वोट, तृणमूल को 1132, वार्ड 23 में भाजपा को 2887 वोट, तृणमूल को 1009 वार्ड 24 में भाजपा को 4208 वोट, तृणमूल को 2221, वार्ड 25 में भाजपा को 4513 वोट, तृणमूल को 1825, वार्ड 26 में भाजपा को 3006 वोट, तृणमूल को 1093 वार्ड 27 में भाजपा को 3541 वोट, तृणमूल को 797 वार्ड 28 जो कि टीएमसी के खड़गपुर शहराध्यक्ष के कब्जे में है यहां भी भाजपा को लीड मिली भाजपा को यहां 3064 वोट, तृणमूल को 1027 वार्ड 29 में भाजपा को 2949 वोट, तृणमूल को 1495, वार्ड 30 में भाजपा को 789 वोट, तृणमूल को 460, वार्ड 31 झुन्ना यादव के वार्ड में भाजपा को 2332 वोट, तृणमूल को 537, वार्ड 32 सनातन यादव के कब्जे वाली वार्ड में भाजपा को 3161 वोट, तृणमूल को 895, वार्ड 33 में भाजपा को 2913 वोट, तृणमूल को 1779, वार्ड 34 में भाजपा को 1851 वोट, तृणमूल को 1802, वार्ड 35 जो कि खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व टीएमसी के वरिष्ठ नेता जौहर पाल के कब्जे में हैं यहां भाजपा को 1164 व टेमसी को 1193 मत मिले। ज्ञात हो कि खड़गपुर नगरपालिका में फिलहाल भाजपा के दो पार्षद है जबकि लोकसभा चुनाव में उसे 32 वार्ड में लीड मिली है भाजपा के प्रेमचंद झा का कहना है कि अगर आज चुनाव हुए तो खड़गपुर नगरपालिका में भाजपा का कब्जा होगा जबकि टीएमसी के खड़गपुर शहराध्याक्ष रबि शंकर पांडे का कहना है कि नगरपालिका के चुनाव में मतदाता स्थानीय मुद्दों पर मत देते हैं व टीएमसी पुनः नगरपालिका बोर्ड बनाएगी ज्ञात हो कि 2020 में खड़गपुर नगरपालिका का चुनाव होना है।
Leave a Reply