यूपी के युवक का शव फंदे में झुलता मिला, अतिम संस्कार के लिए यूपी ले जाया शव, बच्ची ने जहर खा दी जान 

यूपी के युवक का शव फंदे में झुलता मिला, अतिम संस्कार के लिए यूपी ले जाया शव, बच्ची ने जहर खा दी जान

खड़गपुर, यूपी के युवक का शव आज सुबह खड़गपुर ग्रामीण थाना के मीरपुर के प्रगतिनगर स्थित गोदाम से फंदे में झुलता हुआ मिला। पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शेरकोट के रहने वाले लक्की मीरपुर स्थित एक गोदाम में काम करता था व वहीं रहता था आज सुबह गोदाम में फंदे में शव झुलता मिला तो खड़गपुर ग्रामीण थाना में सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया

जिसके बाद शव को अतिम संस्कार के लिए यूपी ले जाया गया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी प्रणव पात्रो ने बताया कि प्रेमजनित कारण से आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज की है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

 

11 वर्षीय बच्ची की जहर खाने से मौत

खड़गपुर अनुमंडल के बेलदा थाना इलाके की रहने वाली गंगा नायेक नामक 11 वर्षीय बच्ची की जहर खाने से मौत हो गई। बच्ची की मां का कहना है कि कल रात काम से आने से बाद उसने बेटी को पानी लाने को कहा पानी देने पर उसने पानी पी

जिसके बाद पता चला कि गंगा ने जहर खा ली तबियत बिगड़ने पर उसे देउली अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पता चला है कि गंगा का परिवार काफी गरीब है आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *