कैरियर प्रतिस्पर्द्धा ने लील ली एक और जान, उच्च माघ्यमिक छात्र ने सुसाइड नोट लिख दे दी जान, दो दिनों में दो छात्रों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार!

 

अभी बारहवीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम आने में कुछ और दिन शेष है इससे पहले ही आईआईटी केवी के मेधावी छात्र रोहित शासमल ने सुसाइड नोट लिख फांसी लगा जान दे दी घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। जानकारी के अनुसार खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 34 के तालबगीचा सुकांतनगर इलाके के रहने वाले रोहित शासमल नामक युवक का शव आज उसके आवास से फंदे में झुलती हुई मिली। पता चला है कि रोहित के पिता आर्मी में है व राजस्थान के जोधपुर में पोस्टिंग है जो कि खबर पा पिता खड़गपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

 

रोहित अपनी मां के साथ घऱ में रहता था कल रात रोहित ने बारिश के बाद मौसम सुहाना होने का हवाला देते हुए ऊपर के कमरे में सोने की बात कल चला गया. तड़के मां की नींद खुली तो बेटे को देखने पहुंचा तो तीन तला छत में बेटे को झुलते देख लोगों को खबर दी खबर पा पुलिस शव को बरामद कर चांदमारी अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पता चला है कि रोहित की आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा रिजल्ट अच्छा नहीं रहा जिसके बाद से वह मायूस रहने लगा था। घटना की खबर पाकर केवी आईआईटी में आज हाफ डे स्कुल छुट्टी दे दी गई रोहित कल स्कुल जाकर बोनाफाईड सर्टिफिकेट भी लाया था।

 

 

परिजन का कहना है कि हमने बच्चे को मन छोटा ना करने व दूसरे इंजीनियरिंग कालेज में दाखिला की बात कही थी पर सब कुछ समाप्त हो गया रोहित माता पिता का इकलौता बेटा था। रोहित ने सुसाइड नोट लिखी थी जिसमें उसने घटना के लिए माता पिता को दोष ना देने की बात कही थी उसने लिखा था व अच्छा स्टुडेंट नहीं बन पाया।घटना से इलाके में शोक की लहर व्याप्त है।

ज्ञात हो कि बुधवार को हिजली हाई स्कुल के छात्र अनमोल तिवारी का शव जीआरपी रेल पटरी से बरामद किया था लगातार बच्चों की आत्महत्या की प्रवृत्ति से शहर के लोग चिंतित है।

 

सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला की मौत

खड़गपुर शहर के नीमपुरा वार्ड 13 रेल क्वार्टर की रहने वाली शिबानी केसरी नामक 45 वर्षीय महिला ने आज सुबह खड़गपुर रेल अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले शिबानी अन्य लोगों के साथ कार से कहीं जा रही थी डाउन कटिंग खोली पुलिया के पास कार अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिससे शिबानी घायल हो गई थी उसे कोलकाता के आमरी ले जाया गया था जहां स्पाइनल काड में तकलीफ होने से आपरेशन करवा फिर से रेल अस्पताल खड़गपुर लाया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था आज सुबह अचानक शिबानी ने दम तोड़ दिया जिसके बाद खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया।

 

इलेक्ट्रिक शाक खॉने से मौत

खड़गपुर अनुमंडल के दांतन थाना के नारायणचक गांव के रहने वाले बिश्वजीत मिश्रा अपने घऱ में विद्युत का काम कर रहे थे तभी अचानक विद्युतस्पर्श से उसकी मौत हो गई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Higher secondary student wrote a note before sucide

There are still a few more days left for the 12th CBSE exam results to be declared, before which Rohit Sasmal, a student of IIT KV, wrote a suicide note and committed suicide by hanging himself. There is mourning in the area due to this incident. According to the information, the body of a youth named Rohit Sasmal, resident of Talbagicha Sukantnagar area of ​​Ward 34 of Kharagpur Municipality, was found hanging from his residence today. It has been learned that Rohit’s father is in the Army and is posted in Jodhpur, Rajasthan; after receiving this news, the father has left for Kharagpur. Rohit used to live in the house with his mother. Last night Rohit talked about sleeping in the upstairs room citing pleasant weather after the rain. When the mother woke up, when she went to see her son, she saw her son swinging on the three-storeied and informed the people. On receiving the news, the police recovered the body and sent it for post-mortem. Kharagpur L police station in-charge said that a suicide note has been found. A case of mysterious death has been registered and the matter is being investigated. It is learned that Rohit’s IIT JEE Advanced exam result was not good due to which he started feeling dejected. After receiving the news of the incident, half day school holiday was given in KV IIT today. Rohit had also gone to school yesterday and brought a bonafide certificate. The family says that we had told the child not to lose heart and to enroll him in another engineering college, but everything ended. Rohit was the only son of his parents. Rohit had written a suicide note in which he had said that he should not blame his parents for the incident and had written that he had not been able to become a good student. There is a wave of mourning in the area due to the incident.

Let it be known that on Wednesday, the body of Hijli High School student Anmol Tiwari was recovered from the GRP railway track. The people are worried about the continuous trend of suicide of children.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *