कुल्हाड़ी से हमला कर निजी फाइंनेंस कंपनी के दो लोगों को किया घायल, तीस हजार रुपए लूट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

 

कुल्हाड़ी, राड से हमला कर निजी फाइंनेंस कंपनी के दो लोगों को किया घायल, तीस हजार रुपए लूट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

 

खड़गपुर, खड़गपुर शहर के वार्ड 26  साउथ साइड हाई स्कूल के समीप बुधवार को दिनदहाड़े तीन-चार अज्ञात युवकों ने हमला कर तीस हजार रुपये की छिनताई की घटना को अंजाम दे फरार हो गए।

 

जानकारी के अनुसार निजी कंपनी के कर्मचारी लोन के रुपये संग्रह करने गए थे तभी स्कुल के समीप तीन चार युवकों ने बाईक रोक कर सूरज दास व सुखेंद्र मंडल नामक युवक पर हमला कर दिया व तीस हजार रु बैग व मोबाईल फोन ले भागे। सूरज के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया।

 

पता चला है कि घायल युवक पटाशपुर थाना इलाके के रहने वाले हैं। कंपनी के ब्रांच मैनेजर मानस का कहना है कि इस संबध में खड़गपुर शहर थाना में शिकायत की गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मैनेजर का कहना है कि सहायक मैनेजर एक अन्य कर्मचारी के साथ ओल्ड डेवलपमेंट इलाके में वसूली के लिए गए थे।

 

पता चला है कि स्व निर्भर ग्रुप के गरीब लोगों को कंपनी लोन देती थी व हर पखवाड़े लोन के किश्त संग्रह किया जाता था। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है। भाजपा ने शहर में लगातार हो रहे आपराधिक वारदात के लिए पुलिस की निष्क्रियता को जिम्मेदार माना है। 

 

 

 

Kharagpur: On Wednesday, near Ward 26 South Side High School of Kharagpur , three-four unidentified youths attacked in broad daylight and snatched Rs 30,000 and fled away.

 

According to the information, the employees of the private company had gone to collect the loan money, when three-four youths stopped the bike near the school and attacked a youth named Suraj Das and Sukhendra Mandal and ran away with a bag and mobile phone worth thirty thousand rupees. Suraj was hit on the head with an axe.

 

It has been learned that the injured youth are residents of Patashpur police station area. The company’s branch manager Manas says that a complaint has been lodged in this regard at Kharagpur city police station and the police has started investigating the matter. The manager says that the assistant manager along with another employee had gone to the Old Development area for recovery.

 

It has been revealed that the company used to give loans to poor people of self-reliant group and the loan installment was collected every fortnight. There is excitement in the area due to the incident. BJP  alleged inaction of the police responsible for the continuous criminal incidents.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *